{"_id":"692320e07af9ff67130380f7","slug":"why-is-bjp-government-afraid-of-manduves-beer-and-scotch-harish-rawat-dehradun-news-c-5-drn1043-841128-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"मंडुवे की बीयर व स्कॉच से क्यों डर रही भाजपा सरकार : हरीश रावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंडुवे की बीयर व स्कॉच से क्यों डर रही भाजपा सरकार : हरीश रावत
विज्ञापन
विज्ञापन
-जंगली जानवरों की समस्या पर सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने शराब को गांव-गांव पहुंचाने का काम किया है। अब मंडुवे की बीयर व स्कॉच से डर क्यों रही है।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को मंडुवे से बीयर व स्कॉच बनाने पर गहरी आपत्ति है। मेरा मानना है कि मंडुवा से बनीं बीयर दुनिया की सबसे बेस्ट बीयर है और स्कॉच, स्कॉटलैंड की किसी भी स्कॉच को पीछे छोड़ सकती है। लेकिन भाजपा के पेट में उठ रहा मरोड़ मेरी समझ में नहीं आया। पहले किसानों को मंडुवा के उत्पादन बोनस देते थे। इसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया। जब दुनिया मंडुवा कहने लगी तो भाजपा ने उसे मिलेट बना दिया। सरकारी कैंटीनों में भी बिक रही डेनिस, हिल टॉप, माल्टा, नारंगी, काफल ब्रांड को कोई नहीं पूछेगा। हरीश रावत ने भाजपा को याद दिलाई कि दुनिया में अंगूर से स्कॉच, काजू से फेनी, आलू से वोटका समेत कई उत्पादों का शराब, स्कॉच, बीयर, शैंपेन के ब्रांडों में उपयोग होता है तो मंडुवे, गन्ने, गेठी, बब्बू गोसा से भाजपा को दुश्मनी क्यों है।
रावत ने कहा कि जंगली जानवरों से सारा उत्तराखंड त्राहिमाम कर रहा है। सरकार के पास इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोई योजना नहीं है। उत्तराखंड का ग्रामीण जीवन असुरक्षित हो गया है। सरकार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर उपायों पर चर्चा कर उस निर्णय होना चाहिए।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने शराब को गांव-गांव पहुंचाने का काम किया है। अब मंडुवे की बीयर व स्कॉच से डर क्यों रही है।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को मंडुवे से बीयर व स्कॉच बनाने पर गहरी आपत्ति है। मेरा मानना है कि मंडुवा से बनीं बीयर दुनिया की सबसे बेस्ट बीयर है और स्कॉच, स्कॉटलैंड की किसी भी स्कॉच को पीछे छोड़ सकती है। लेकिन भाजपा के पेट में उठ रहा मरोड़ मेरी समझ में नहीं आया। पहले किसानों को मंडुवा के उत्पादन बोनस देते थे। इसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया। जब दुनिया मंडुवा कहने लगी तो भाजपा ने उसे मिलेट बना दिया। सरकारी कैंटीनों में भी बिक रही डेनिस, हिल टॉप, माल्टा, नारंगी, काफल ब्रांड को कोई नहीं पूछेगा। हरीश रावत ने भाजपा को याद दिलाई कि दुनिया में अंगूर से स्कॉच, काजू से फेनी, आलू से वोटका समेत कई उत्पादों का शराब, स्कॉच, बीयर, शैंपेन के ब्रांडों में उपयोग होता है तो मंडुवे, गन्ने, गेठी, बब्बू गोसा से भाजपा को दुश्मनी क्यों है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रावत ने कहा कि जंगली जानवरों से सारा उत्तराखंड त्राहिमाम कर रहा है। सरकार के पास इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोई योजना नहीं है। उत्तराखंड का ग्रामीण जीवन असुरक्षित हो गया है। सरकार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर उपायों पर चर्चा कर उस निर्णय होना चाहिए।