{"_id":"692313d94fe303f4900fd638","slug":"24-specialist-doctors-will-be-appointed-on-contract-through-nhm-dr-dhan-singh-rawat-dehradun-news-c-5-drn1043-840997-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनएचएम के माध्यम से संविदा पर नियुक्त होंगे 24 विशेषज्ञ डॉक्टर : डॉ. धन सिंह रावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनएचएम के माध्यम से संविदा पर नियुक्त होंगे 24 विशेषज्ञ डॉक्टर : डॉ. धन सिंह रावत
विज्ञापन
विज्ञापन
-यू कोट वी पे योजना के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों को चार लाख रुपये तक मानदेय
-स्वास्थ्य इकाइयों में दूर होगी विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के माध्यम से संविदा पर 24 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए तीन दिसंबर को साक्षात्कार के माध्यम से डॉक्टरों का चयन किया जाएगा। यू कोट वी पे योजना के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों को चार लाख रुपये तक मानदेय दिया।
एनएमएम के तहत यू कोट वी पे योजना से विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती विशेषकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया, पिलखी, बीरोंखाल, डीडीहाट तथा उप जिला चिकित्सालय गैरसैण में की जाएगी। इससे लंबे समय से चली आ रही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। इसी के साथ ही अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों कमी को दूर करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट व स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। योजना में 40 विशेषज्ञ चिकित्सक व दो कार्डियोलॉजिस्ट के पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 34 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। छह विशेषज्ञ व दो कार्डियोलॉजिस्ट पद खाली हैं। प्रदेश सरकार यू कोड वी पे योजना के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर को चार लाख तक मानदेय दे रही है। एनएचएम के तहत विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को आगामी तीन दिसंबर को साक्षात्कार रखा गया है। चयन के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों को चिकित्सा इकाइयों में तैनाती दी जाएगी।
Trending Videos
-स्वास्थ्य इकाइयों में दूर होगी विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के माध्यम से संविदा पर 24 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए तीन दिसंबर को साक्षात्कार के माध्यम से डॉक्टरों का चयन किया जाएगा। यू कोट वी पे योजना के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों को चार लाख रुपये तक मानदेय दिया।
एनएमएम के तहत यू कोट वी पे योजना से विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती विशेषकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया, पिलखी, बीरोंखाल, डीडीहाट तथा उप जिला चिकित्सालय गैरसैण में की जाएगी। इससे लंबे समय से चली आ रही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। इसी के साथ ही अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों कमी को दूर करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट व स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। योजना में 40 विशेषज्ञ चिकित्सक व दो कार्डियोलॉजिस्ट के पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 34 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। छह विशेषज्ञ व दो कार्डियोलॉजिस्ट पद खाली हैं। प्रदेश सरकार यू कोड वी पे योजना के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर को चार लाख तक मानदेय दे रही है। एनएचएम के तहत विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को आगामी तीन दिसंबर को साक्षात्कार रखा गया है। चयन के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों को चिकित्सा इकाइयों में तैनाती दी जाएगी।