{"_id":"66dc001e8f65c71f0201b055","slug":"miscreants-tried-to-cut-the-atm-in-roorkee-crime-uttarakhand-news-in-hindi-2024-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee: बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee: बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 07 Sep 2024 01:13 PM IST
सार
रुड़की में एटीएम काटने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों ने लोगों ने पकड़ लिया। और फिर पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली गंगनहर थाना क्षेत्र के चावमंडी गोशाला के पास लगे एटीएम में दो बदमाशों ने घुसकर एटीएम को काटने का प्रयास किया। इस बात की जानकारी यहां पर घास मंडी में घास लेने आए लोगों को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: पहाड़ी से टूटी चट्टान...मलारी हाईवे दूसरे दिन भी बंद, मसूरी और यमुनोत्री का जान लीजिए हाल
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के पहुंचने लोगों ने आरोपियों को पकड़कर एटीएम का शटर बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस उनको साथ ले गई। आरोपी के पास से लखनऊ नंबर की बाइक एवं कटर आदि मिला है। पुलिस पूछताछ कर रही है।