{"_id":"671ca178de39809b0d09a957","slug":"missing-child-body-found-in-sugarcane-field-in-the-forest-roorkee-crime-uttarakhand-news-2024-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee Crime: लापता 13 साल के किशोर का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला, तीन दिन पहले बकरी चराने के लिए था गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee Crime: लापता 13 साल के किशोर का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला, तीन दिन पहले बकरी चराने के लिए था गया
संवाद न्यूज एजेंसी, पिरान कलियर (रुड़की)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 26 Oct 2024 01:40 PM IST
सार
लापता 13 साल के किशोर का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। तीन दिन पहले वह बकरी चराने के लिए गया था।
विज्ञापन
मासूम का शव जंगल में मिला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
तीन दिन पहले बकरी चराने के लिए गया लापता बच्चे का शव जंगल में एक गन्ने के खेत पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच की। परिजनों ने बच्चे की हत्या का आरोप लगाया।
Trending Videos
कलियर निवासी 13 वर्षीय उवेश 24 अक्टूबर को घर से बहार कावंड़ पटरी के पास बकरी चराने के लिए गया था। जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस जुटे थे। वहीं परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। जिसमें कुछ रिश्तेदारों पर शक जताते हुए अपहरण का आरोप लगाया था पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिश्तेदारों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को जब एक किसान खेत पर गया तो उसने देखा कि बच्चे का शव पड़ा है। शव पड़ा होने की सूचना पुलिस और परिजनो को दी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एसओ दिलवर सिंह नेगी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की जांच की। परिजनों ने बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें...Uttarkashi: पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद आज तीसरे दिन खुला बाजार, धारा 163 के उल्लंघन पर तीन लोग गिरफ्तार
इसके साथ ही पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस उनके बच्चे को तलाश करती तो उनके बच्चे की जान बच जाती। एसओ दिलवर सिह नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।