{"_id":"687a09aa99d563e8aa067d37","slug":"panchayat-elections-liquor-drugs-worth-over-rs-14-22-crore-seized-uttarakhand-news-2025-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: पंचायत चुनाव...पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14.22 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: पंचायत चुनाव...पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14.22 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बरामद
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 18 Jul 2025 02:21 PM IST
सार
पुलिस और आबकारी विभाग ने 1.5929 किलोग्राम मादक पदार्थ भी जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 13,00,200 रुपये है।
विज्ञापन
पुलिस
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकदी, शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातु की भारी मात्रा में जब्ती की है। पुलिस ने 16 जुलाई को 763.300 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 5,17,033 रुपये है।
Trending Videos
आबकारी विभाग ने 653.70 लीटर शराब जब्त की, जिसकी कीमत 5,58,456 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने 1.5929 किलोग्राम मादक पदार्थ भी जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 13,00,200 रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Haridwar: अब पांच दिन तक डाक कांवड़ यात्रियों की भीड़ से गुलजार होगा बैरागी कैंप, आज से शुरू हुआ आवागमन
16 जुलाई तक 98,97,810 रुपये कीमत की कुल 19215.950 लीटर शराब जब्त की गई है। 12,94,08,809 रुपये कीमत का 28.3913 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़ा गया है। अब तक जब्त वस्तुओं की कुल कीमत 14,22,38,719 रुपये है।