{"_id":"68887eba59936b44db097fa0","slug":"police-took-former-bjp-women-leader-on-three-day-remand-in-case-of-exploitation-of-minor-daughter-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: पूर्व भाजपा महिला नेता और प्रेमी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया, नाबालिग बेटी के यौन शोषण का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: पूर्व भाजपा महिला नेता और प्रेमी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया, नाबालिग बेटी के यौन शोषण का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 29 Jul 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
नाबालिग बेटी के यौन शोषण का मामले में पूर्व भाजपा महिला नेता और उसके प्रेमी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस ने भाजपा नेत्र को रिमांड लिया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में पूर्व भाजपा नेता और उसके प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस ने महिला नेता और आरोपी प्रेमी सुमित पटवाल को जिला कारागार से निकालकर रानीपुर कोतवाली लेकर पुलिस पहुंची।

Trending Videos
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: डिम्पल देवभूमि की बेटी, मौलाना के कहे अश्लील शब्द असहनी...भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया सामने
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआईटी की टीम दोनों से गहन पूछताछ करेगी। मथुरा और आगरा ले जाकर डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए जाएंगे। महिला ने पुलिस रिमांड से पहले पति पर आरोप लगाया था कि मुझे फंसाया जा रहा है। मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है।