{"_id":"6962b618b462637919071f3d","slug":"raids-conducted-on-bike-rental-establishments-dehradun-news-c-5-drn1008-875866-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: बाइक रेंटल संस्थानों में मारा छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: बाइक रेंटल संस्थानों में मारा छापा
विज्ञापन
विज्ञापन
देहरादून। परिवहन विभाग ने शनिवार को बाइक रेंटल संस्थानों में छापा मारा। इस दौरान कई संस्थानों में बाइक के दस्तावेज सही नहीं मिले।
आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि संचालकों की ओर से लाइसेंस में दिए गये पते पर संस्थान न चलाए जाने, पार्किंग की व्यवस्था न होने और प्राइवेट वाहनों को भी किराये पर दिये जाने की शिकायत आ रही थी।
इसी क्रम में मसूरी और रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित कई संस्थानों में छापा मारा गया। इस दौरान कई संस्थानों में बाइक के दस्तावेज सही नहीं मिले। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कार्रवाई के दौरान अनुराधा पन्त आदि मौजूद रहीं। संवाद
Trending Videos
आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि संचालकों की ओर से लाइसेंस में दिए गये पते पर संस्थान न चलाए जाने, पार्किंग की व्यवस्था न होने और प्राइवेट वाहनों को भी किराये पर दिये जाने की शिकायत आ रही थी।
इसी क्रम में मसूरी और रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित कई संस्थानों में छापा मारा गया। इस दौरान कई संस्थानों में बाइक के दस्तावेज सही नहीं मिले। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कार्रवाई के दौरान अनुराधा पन्त आदि मौजूद रहीं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन