{"_id":"6941c3ee143a4b7ac90817b5","slug":"raman-sadan-became-the-overall-champion-of-sports-dehradun-news-c-5-drn1058-857641-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: रमन सदन बना खेलकूद का ओवरऑल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: रमन सदन बना खेलकूद का ओवरऑल चैंपियन
विज्ञापन
वीरपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कृत विजेता छात्र... स्कूल
विज्ञापन
देहरादून। केंद्रीय विद्यालय बीरपुर ने 27वां वार्षिक खेलकूद दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया। इसमें शिवाजी, टैगोर, अशोका और रमन सदन के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
खेल की विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर 523 अंकों के साथ रमन सदन ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि 429 अंकों के साथ शिवाजी सदन दूसरे स्थान पर रहा। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय एथलीट रविंद्र सिंह रौतेला ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा, यह खेल मंच रातों रात मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को शोहरत और दौलत के मंच पर पहुंचा है। लगातार मेहनत अंत में सुखद परिणाम देती है। वहीं, 50 मीटर रिले बालिका रेस में अशोका सदन की सोनाक्षी, खुशी, योशिता व श्रुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में रमन सदन के आर्यन, अरुण, सुकुमार व अर्णव ने बाजी मारी।
प्राथमिक वर्ग की स्पर्धाओं में रुद्रांश, सृजना, अभियान, अदिति, श्रेयांश, श्रेया शर्मा, एरियन, अवनी, कुशाग्र सोनी, अंकिता, प्रज्वल व सोनाक्षी चौहान ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। सब जूनियर वर्ग में कक्षा छह से आठ तक की प्रतियोगिताओं में उत्सव, प्रीति, पवन, काजल, इशांत, रिया बिष्ट, मयंक व स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की 200, 400 व 100 मीटर स्पर्धा में आदित्य, एकता, नीतीश, रूपम, आकांक्षा थापा जीती। अंत में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। मा.सि.रि.
Trending Videos
खेल की विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर 523 अंकों के साथ रमन सदन ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि 429 अंकों के साथ शिवाजी सदन दूसरे स्थान पर रहा। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय एथलीट रविंद्र सिंह रौतेला ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, यह खेल मंच रातों रात मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को शोहरत और दौलत के मंच पर पहुंचा है। लगातार मेहनत अंत में सुखद परिणाम देती है। वहीं, 50 मीटर रिले बालिका रेस में अशोका सदन की सोनाक्षी, खुशी, योशिता व श्रुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में रमन सदन के आर्यन, अरुण, सुकुमार व अर्णव ने बाजी मारी।
प्राथमिक वर्ग की स्पर्धाओं में रुद्रांश, सृजना, अभियान, अदिति, श्रेयांश, श्रेया शर्मा, एरियन, अवनी, कुशाग्र सोनी, अंकिता, प्रज्वल व सोनाक्षी चौहान ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। सब जूनियर वर्ग में कक्षा छह से आठ तक की प्रतियोगिताओं में उत्सव, प्रीति, पवन, काजल, इशांत, रिया बिष्ट, मयंक व स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की 200, 400 व 100 मीटर स्पर्धा में आदित्य, एकता, नीतीश, रूपम, आकांक्षा थापा जीती। अंत में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। मा.सि.रि.

कमेंट
कमेंट X