{"_id":"681ce89ab27b7df24602798f","slug":"rishikesh-murder-attack-first-attack-on-boy-with-hammer-then-opened-fire-on-him-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh Murder: हमलावरों ने युवक को दी दर्दनाक मौत...पहले हथौड़े से किया वार, भागने पर झोंक दिया फायर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh Murder: हमलावरों ने युवक को दी दर्दनाक मौत...पहले हथौड़े से किया वार, भागने पर झोंक दिया फायर
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 08 May 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
सार
बीते बुधवार रात करीब पौने ग्यारह बजे तपोवन स्थित डेक्कन वैली वेली सोसायटी के ब्लाॅक चार में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

- फोटो : सांकेतिक तस्वीर

Trending Videos
विस्तार
तपोवन क्षेत्र के डेक्कन वैली सोसायटी में गोली मारकर युवक की हत्या संबंधी मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में मृतक के पिता ने थाना मुनि की रेती में शिकायत दर्ज कराई है।
विज्ञापन
Trending Videos
बीते बुधवार रात करीब पौने ग्यारह बजे तपोवन स्थित डेक्कन वैली वेली सोसायटी के ब्लाॅक चार में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान नितिन देव (40) निवासी पार्क व्यू अपार्टमेंट सेक्टर 61 गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई थी। नितिन यहां करीब 12-13 सालों से रह रहा था और एम्स रोड पर रिजाॅर्ट संचालित करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा नितिन के डेक्कन वैली में चार फ्लैट भी बताए जा रहे हैं। पुलिस को घटना स्थल से दो जिंदा कारतूस व चार खोखे बरामद किए थे। इसके अलावा शव के समीप एक हथौड़े भी पड़ी हुई थी। जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले हथौड़े से वार किया।
Uttarkashi Helicopter Crash: खाई में गिरते ही हुए दो टुकड़े...हेलिकॉप्टर को काटकर बाहर निकाले शव, तस्वीरें
जब नितिन देव ने भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने करीब से चार राउंड फायर झोंक दिए। जिससे नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस प्रथम दृष्टया किसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या किए जाने को लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक नितिन देव सूचना अधिकार के तहत सूचनाएं मांगने में भी काफी सक्रिय रहता था। पुलिस ने मृतक नितिन देव के पिता देवराज की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पिछले एक माह से सोसाइटी में ही रह रहे थे बदमाश
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में दो युवक स्कूटी लेकर सोसाइटी से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दो युवकों ने ही गोली मारकर नितिन देव की हत्या की। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों युवक 17 अप्रैल से यहां किराए पर फ्लैट लेकर रह रहे थे। इससे स्पष्ट होता है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या की साजिश काफी पहले रची गई थी और योजनाबद्ध तरीके से इस पर कार्य किया गया था। दोनों बदमाश लंबे समय से नितिन देव की रेकी कर रहे थे। कल मौका मिलते ही उन्होंने नितिन देव की हत्या कर दी। जांच के दौरान पुलिस को एक युवक का आधार कार्ड भी मिला है, जिसमें नाम नितिन निवासी बागपत अंकित है। पुलिस आधार कार्ड के सही या फर्जी होने की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि फ्लैट स्वामी ने इन दोनों का सत्यापन भी कराया था।
गार्ड की स्कूटी लेकर हुए फरार
दोनों युवक घटना के बाद गार्ड की स्कूटी लेकर फरार हो गए। पुलिस को अभी तक गार्ड की स्कूटी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि युवकों ने गार्ड से अच्छी जान पहचान कर ली थी और अक्सर गार्ड से किराए पर स्कूटी ले जाते थे। बुधवार शाम को भी उन्होंने सोसाइटी के गार्ड की स्कूटी किराए पर ली थी।
हत्या के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
- जेआर जोशी, एएसपी, टिहरी
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में दो युवक स्कूटी लेकर सोसाइटी से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दो युवकों ने ही गोली मारकर नितिन देव की हत्या की। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों युवक 17 अप्रैल से यहां किराए पर फ्लैट लेकर रह रहे थे। इससे स्पष्ट होता है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या की साजिश काफी पहले रची गई थी और योजनाबद्ध तरीके से इस पर कार्य किया गया था। दोनों बदमाश लंबे समय से नितिन देव की रेकी कर रहे थे। कल मौका मिलते ही उन्होंने नितिन देव की हत्या कर दी। जांच के दौरान पुलिस को एक युवक का आधार कार्ड भी मिला है, जिसमें नाम नितिन निवासी बागपत अंकित है। पुलिस आधार कार्ड के सही या फर्जी होने की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि फ्लैट स्वामी ने इन दोनों का सत्यापन भी कराया था।
गार्ड की स्कूटी लेकर हुए फरार
दोनों युवक घटना के बाद गार्ड की स्कूटी लेकर फरार हो गए। पुलिस को अभी तक गार्ड की स्कूटी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि युवकों ने गार्ड से अच्छी जान पहचान कर ली थी और अक्सर गार्ड से किराए पर स्कूटी ले जाते थे। बुधवार शाम को भी उन्होंने सोसाइटी के गार्ड की स्कूटी किराए पर ली थी।
हत्या के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
- जेआर जोशी, एएसपी, टिहरी