{"_id":"648224cd98af019c350500b4","slug":"roorkee-crime-news-armed-miscreants-looted-at-gunpoint-in-ganeshpur-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee: गणेशपुर में हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लाखों की लूट, कोतवाली में हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee: गणेशपुर में हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लाखों की लूट, कोतवाली में हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 09 Jun 2023 12:30 AM IST
विज्ञापन
सार
बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे लेकिन शोर मचाने और आसपास के लोगों को आता देख वे फरार हो गए।

उत्तराखंड पुलिस
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में देर रात तीन हथियारबंद बदमाश एक घर में घुस आए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की नगदी समेत जेवर लेकर फरार हो गए। मकान मालिक संदेश ने बताया कि वह अपने कमरे में बैठ कर कुछ पढ़ रहे थे, कि तभी उनके मां की चीखने की आवाज आई। आवाज सुन वह मौके की तरफ भागे।
विज्ञापन
Trending Videos
वहां बदमाशों ने पहले उनकी मां के सिर पर तमंचा मारा जिससे उनके सिर में खून बहने लगा। वहीं, छोटे बच्चे के सिर पर भी तमंचा लगा दिया। बदमाशों ने भयभीत करते हुए नगदी जेवर लूट लिए, और फरार हो गए। जैसे ही वे बाहर देखने गए तो आसपास के लोगों को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही भाजपा के साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही गंगनहर कोतवाली पहुंचकर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में जमकर हंगामा किया।
Uttarakhand: इन दो मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, अमर्यादित कपड़ों में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं
बताया जा रहा है कि बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे लेकिन शोर मचाने और आसपास के लोगों को आता देख वे फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उधर, एसपी देहात एसके सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया है।
कमेंट
कमेंट X