सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Roorkee News Food Safety Department team raids Mangalore recovers one quintal make cheese factory sealed

Roorkee: मंगलौर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का छापा, केमिकल से बना एक क्विंटल नकली पनीर पकड़ा, फैक्टरी सील

संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 09 Mar 2025 08:37 PM IST
सार

खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिल रही थी कि मंगलौर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहीं कुछ फैक्टरियों पर नकली पनीर तैयार किया जा रहा है। यहां से रोजाना भारी मात्रा में पनीर तैयार अन्य शहरों के प्रतिष्ठानों में सप्लाई किया जाता है।

विज्ञापन
Roorkee News Food Safety Department team raids Mangalore recovers one quintal make cheese factory sealed
नकली पनीर पकड़ा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खाद्य सुरक्षा विभाग की क्यूआर (क्विक रिस्पोंस) टीम ने रविवार को मंगलौर-देवबंद मार्ग पर स्थित एक फैक्टरी पर छापा मारकर केमिकल से बना एक क्विंटल तैयार नकली पनीर बरामद किया है। इसके अलावा रिफाइंड, केमिकल व उपकरण भी मौके से मिले हैं। नकली पनीर के नमूने लेने के बाद उसे नष्ट करा दिया गया है। वहीं केमिकल और रिफाइंड को जब्त किया गया है। पनीर, केमिकल, रिफाइंड आदि के सैंपल जांच को भेजे जा रहे हैं। फैक्टरी को सील कर दिया गया है।

Trending Videos


खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिल रही थी कि मंगलौर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहीं कुछ फैक्टरियों पर नकली पनीर तैयार किया जा रहा है। यहां से रोजाना भारी मात्रा में पनीर तैयार अन्य शहरों के प्रतिष्ठानों में सप्लाई किया जाता है। रविवार को खाद्य सुरक्षा की क्यूआर टीम ने वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पाण्डेय व दिलीप जैन के नेतृत्व में रविवार सुबह मंगलौर-देवबंद मार्ग पर एक फैक्टरी पर छापा मारा।
विज्ञापन
विज्ञापन


टीम को मौके पर फैक्टरी का मालिक बाबर नहीं मिला। सिर्फ चार कर्मचारी मौजूद थे। निरीक्षण में पनीर निर्माण स्थल पर खाली पेंट के एक डिब्बे में लगभग एक हजार एमएल केमिकल और चार टीनों में खुला रिफाइंड मिला। इनसे पनीर बनाया जा रहा था। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रावधानों का पालन भी नहीं कराया जा रहा था। वहीं फूड लाइसेंस के बिना पनीर बनाया जा रहा था। मौके पर पनीर, रिफाइंड और केमिकल का एक-एक नमूना जांच के लिए लिया गया।

एक डीप फ्रिजर में लगभग एक क्विंटल पनीर रखा हुआ मिला। जिसे रिफाइंड तेल और केमिकल से बनाने पर गड्ढा खुदवाकर मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। रिफाइंड तेल और केमिकल को भी नष्ट करा दिया गया। टीम ने पुलिस की मौजूदगी में फैक्टरी को सील कर दिया है। फैक्टरी स्वामी बाबर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर आवश्यक दस्तावेज, पानी की रिपोर्ट, फूड टेस्ट रिपोर्ट, वर्करों के मेडिकल आदि नहीं दिए गए। ऐसे में फैक्टरी स्वामी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

ममता का कत्ल: सोने नहीं देती थीं जुड़वा नवजात बेटियां, मां ने तकिए से मुंह दबाया फिर चुन्नी से घोंट दिया गला

देहरादून में हो रही थी नकली पनीर की सबसे बड़ी सप्लाई
मंगलौर-देवबंद मार्ग पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिस नकली पनीर फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। उसकी सबसे अधिक सप्लाई देहरादून में हो रही थी। फैक्टरी में काम करने वाले एक कर्मचारी रजत कुमार ने टीम को बताया कि रविवार सुबह ही दो क्विंटल पनीर देहरादून की नेहरू काॅलोनी स्थित गोपाल डेयरी डेयरी पर सप्लाई किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार व रुड़की में भी पनीर की सप्लाई हो रही थी। संयुक्त आयुक्त ने देहरादून की खाद्य सुरक्षा की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

बिना फूड लाइसेंस के चल रही थी फैक्ट्री
पनीर बनाने की फैक्टरी के पास कोई फूड लाइसेंस नहीं था। लोगों की माने तो कई सालों से यह संचालित हो रही थी, फैक्टरी में केवल कर्मचारी ही आ जा सकते थे।

डेढ़ सौ रुपये किलो में बेचा जा रहा था पनीर
पनीर के नाम बनाया जा रहा जहर डेयरी, होटल व रेस्टोरेंट आदि पर डेढ़ सौ रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा था। जबकि पनीर 300 रुपये से 350 रुपये किलोग्राम के हिसाब से मिलता है।

फैक्ट्री में नहीं था दूध का नामोनिशान
पनीर दूध को फाड़कर बनाया जाता है, लेकिन जिस पनीर फैक्टरी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। वहां दूध का नामोनिशान तक नहीं था। पूरा पनीर केवल और केवल केमिकल से ही तैयार हो रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed