{"_id":"695e0f07d31997a812034033","slug":"severe-cold-weather-in-badrinath-dham-work-on-master-plan-halted-joshimath-chamoli-news-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli: बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, मास्टर प्लान के कार्यों को मार्च तक के लिए रोका गया, लौटने लगे मजदूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli: बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, मास्टर प्लान के कार्यों को मार्च तक के लिए रोका गया, लौटने लगे मजदूर
संवाद न्यूज एजेंसी, जोशीमठ (चमोली)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 07 Jan 2026 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार
बदरीनाथ धाम में हो रही कड़ाके की ठंड के बाद मास्टर प्लान के कार्यों को मार्च माह तक रोक दिया गया है। करीब 50 मजदूर धाम में रहकर रीवर फ्रंट, भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों में जुटे हुए थे लेकिन लगातार तापमान गिरने से धाम में कार्य करना मुश्किल होता जा रहा है।
बदरीनाथ धाम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कड़ाके की ठंड के कारण बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों को रोक दिया गया है। कार्यदायी संस्था के मजदूर धाम से लौटने लगे हैं। अब मार्च माह में ठंड कम होने के बाद ही कार्य शुरू किए जाएंगे। बदरीनाथ धाम में कपाट बंद होने के बाद मास्टर प्लान के कार्य जारी थे। इस बार बर्फबारी नहीं होने पर कार्यदायी संस्था लगातार काम में जुटी रही।
Trending Videos
ठंड के कारण बाहरी क्षेत्रों में होने वाले सीमेंट के कार्य पहले ही बंद कर दिए गए थे। करीब 50 मजदूर धाम में रहकर रीवर फ्रंट, भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों में जुटे हुए थे लेकिन लगातार तापमान गिरने से धाम में कार्य करना मुश्किल होता जा रहा है। रात में वहां तापमान माइनस आठ से 10 डिग्री तक पहुंच रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Haridwar: साध्वी प्राची बोलीं-कुंभ क्षेत्र में गैर हिंदुओं की एंट्री हो बैन, आतंकी घटना की हो सकती है साजिश
पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छाए रहने से दोपहर में भी ठंड बढ़ गई है। इसे देखते हुए कार्यदायी संस्था ने धाम में मास्टर प्लान के कार्यों को रोक दिया है। वहां से सभी मजदूर लौटने लगे हैं। वहीं ज्योतिर्मठ पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल का कहना है कि बदरीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है जिससे कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है। मार्च तक कार्य बंद कर दिया गया है। मार्च के बाद धाम की स्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा।