{"_id":"6974e699234c30b429009eb4","slug":"the-wood-for-the-gallows-will-be-available-by-march-vikas-nagar-news-c-39-1-vkn1004-128528-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: मार्च तक मिल जाएगी माफी की लकड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: मार्च तक मिल जाएगी माफी की लकड़ी
विज्ञापन
बैठक में संबोधन देते वन सरपंच। स्रोत विभाग
विज्ञापन
- कालसी में आयोजित हुई वन सरपंचों की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
कालसी। वन विभाग कार्यालय में वन पंचायत सरपंचों की एक बैठक में माफी की लकड़ी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान चकराता वन प्रभाग के डीएफओ ने सरपंचों को आश्वस्त करते हुए कहा मार्च के महीने तक माफी की लकड़ी उपलब्ध करा दी जाएगी।
उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव नयन नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वन पंचायत संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह तोमर समेत कई सरपंचों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया हक-हकूक व्यवस्था के तहत मिले अधिकार स्वरूप दी जाने वाली माफी की लकड़ी के छपान का कार्य गतिमान है। उन्होंने बताया मार्च माह तक सभी पात्र हितधारकों को माफी की लकड़ी उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक में वन पंचायत क्षेत्रीय परामर्श समिति की प्रभागीय स्तर पर नियमित रूप से त्रैमासिक बैठक आयोजित किया जाना तय किया गया जिससे समय से उनके सुझावों को वन पंचायत संबंधी कार्यों में शामिल किया जाए। वनाग्नि सुरक्षा के लिए शेष आवंटित धनराशि चयनित वन पंचायतों को आवंटित करने की भी सहमति बनी। इसके अलावा वन पंचायत प्रतिनिधियों की वानिकी प्रशिक्षण केंद्र से वनाग्नि सुरक्षा, मानव वन्य जीव संघर्ष, माइक्रो प्लान निर्माण आदि विषयक क्षमता विकास प्रशिक्षण आयोजित कराने पर भी सहमति बनाई गई। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी विजय सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच भोपाल, संजय, दर्शन सिंह, केदार सिंह, दौलत सिंह, बलबीर सिंह, यशपाल सिंह राठौड़, गोविंद सिंह पंवार, प्रीतम सिंह, प्रताप सिंह, सूरज सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कालसी। वन विभाग कार्यालय में वन पंचायत सरपंचों की एक बैठक में माफी की लकड़ी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान चकराता वन प्रभाग के डीएफओ ने सरपंचों को आश्वस्त करते हुए कहा मार्च के महीने तक माफी की लकड़ी उपलब्ध करा दी जाएगी।
उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव नयन नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वन पंचायत संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह तोमर समेत कई सरपंचों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया हक-हकूक व्यवस्था के तहत मिले अधिकार स्वरूप दी जाने वाली माफी की लकड़ी के छपान का कार्य गतिमान है। उन्होंने बताया मार्च माह तक सभी पात्र हितधारकों को माफी की लकड़ी उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक में वन पंचायत क्षेत्रीय परामर्श समिति की प्रभागीय स्तर पर नियमित रूप से त्रैमासिक बैठक आयोजित किया जाना तय किया गया जिससे समय से उनके सुझावों को वन पंचायत संबंधी कार्यों में शामिल किया जाए। वनाग्नि सुरक्षा के लिए शेष आवंटित धनराशि चयनित वन पंचायतों को आवंटित करने की भी सहमति बनी। इसके अलावा वन पंचायत प्रतिनिधियों की वानिकी प्रशिक्षण केंद्र से वनाग्नि सुरक्षा, मानव वन्य जीव संघर्ष, माइक्रो प्लान निर्माण आदि विषयक क्षमता विकास प्रशिक्षण आयोजित कराने पर भी सहमति बनाई गई। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी विजय सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच भोपाल, संजय, दर्शन सिंह, केदार सिंह, दौलत सिंह, बलबीर सिंह, यशपाल सिंह राठौड़, गोविंद सिंह पंवार, प्रीतम सिंह, प्रताप सिंह, सूरज सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X