सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Trademark and patent the product is necessary To grow business Uttarakhand news in hindi

Uttarakhand: बिजनेस बढ़ाने को उत्पाद का ट्रेडमार्क और पेटेंट करना जरूरी, विशेषज्ञों ने छात्रों को दिए टिप्स

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 21 Dec 2023 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार

विशेषज्ञों ने एमएसएमई, स्टार्टअप और कानूनी व तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों को टिप्स दिए। बताया  कि भारत एक उभरता हुआ देश है। पूरी दुनिया की नजर भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर है। उत्पादों की पहचान करने और उन्हें भौगोलिक संकेतांक में पंजीकृत करने की आवश्यकता है।

Trademark and patent the product is necessary To grow business Uttarakhand news in hindi
यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और केंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की ओर से बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला आयोजित की गई।, जिसमें एमएसएमई, स्टार्टअप, कानूनी एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों को ट्रेडमार्क, पेटेंट और कॉपी राइट्स के टिप्स दिए गए। विशेषज्ञों ने कहा कि किसी भी उत्पाद या सेवा क्षेत्र में बिजनेस बढ़ाने के लिए ट्रेडमार्क और पेटेंट करना जरूरी है।

loader
Trending Videos

राजपुर रोड के एक होटल में आयोजित कार्यशाला में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यकारी निदेशक डॉ. रणजीत मेहता ने कहा कि एमएसएमई और स्टार्टअप को बौद्धिक संपदा अधिकार की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। भारत एक उभरता हुआ देश है। पूरी दुनिया की नजर भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर है।

विज्ञापन
विज्ञापन


उत्पादों की पहचान करने और उन्हें भौगोलिक संकेतांक में पंजीकृत करने की आवश्यकता है। उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तकनीकी और वित्तीय सहयोग से यूकॉस्ट उत्तराखंड में 30 पेटेंट सूचना केंद्र स्थापित हैं।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: सीएम धामी ने 12 रैट माइनर्स को किया सम्मानित, बोले- सिलक्यारा ऑपरेशन को सफलता तक पहुंचाया

अपर सचिव उद्योग देव कृष्ण तिवारी ने कहा कि बौद्धिक संपदा की आवश्यकता बहुत पहले महसूस की गई थी। दुनिया भर में बौद्धिक संपदा की सुरक्षा को बढ़ावा देने के एकमात्र उद्देश्य से 1967 में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की स्थापना की गई थी। उन्होंने एमएसएमई और स्टार्टअप को अधिक आईपी अधिकार दाखिल करके राज्य में आईपी प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उत्तराखंड के अध्यक्ष हेमंत कोचर ने व्यवसाय बढ़ाने के लिए आईपी अधिकारों के पंजीकरण के महत्व पर जानकारी दी। इस मौके पर विशेषज्ञ गौरव गोगिया, वसंत चंद्रा, प्रेम वीर सिंह ने ट्रेडमार्क, पेटेंट व कॉपीराइट अधिकारों की जानकारी दी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed