{"_id":"65edc567fa00a7c6e409204f","slug":"union-minister-smriti-irani-laid-three-projects-foundation-stone-of-15-crore-virtually-for-uttarakhand-2024-03-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया 15 करोड़ से अधिक की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया 15 करोड़ से अधिक की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 10 Mar 2024 08:09 PM IST
सार
इन योजनाओं में डीएल रोड देहरादून में बहुउद्देशीय सभागार एवं पुस्तकालय का निर्माण, लखनवाला में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण एवं डीएल रोड देहरादून में शैक्षिक एवं खेल सभागार का निर्माण किया जाएगा।
विज्ञापन
स्मृति ईरानी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को उत्तराखंड में 15 करोड़ से अधिक की तीन परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा, सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
Trending Videos
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा, विकास योजनाओं से इन वर्गों के लोगों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। समाज में व्याप्त सामाजिक एवं आर्थिक असमानता को दूर कर इन्हें भी समाज के सामान्य वर्ग की बराबरी के स्तर पर लाया जा रहा है। उनके विधानसभा क्षेत्र में बौद्ध समुदाय के अनेक संस्थान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
CM Dhami Road Show: कोटद्वार में सीएम धामी का रोड शो, सम्मान समारोह में लाभार्थियों को सौंपे चेक
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव एल फैनई, निदेशक राजेंद्र कुमार, उप सचिव हीरा सिंह बसेड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी जेएस रावत, सीपीएस रावत, डाॅ. जितेंद्र सिंह बुटोइया, डाॅ. अनिल कुमार, मनोहर लाल, देवेंद्र कुमार, कपिल कुमार, उमेश कुमार, बंटी कुमार, डीआर रवि, रेनू सिंह, भागेश्वरी देवी, गीता देवी, शिवलाल, रमेश चंद्र, आशा राम आदि मौजूद रहे।
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तराखंड में जिन तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उसमें डीएल रोड देहरादून में 3.4819 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय सभागार एवं पुस्तकालय का निर्माण, 6.5679 करोड़ की लागत से लखनवाला में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण एवं डीएल रोड देहरादून में 5.0864 करोड़ की लागत से शैक्षिक एवं खेल सभागार का निर्माण शामिल हैं।