सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2024 in Gairsain 2nd Day Supplementary Budget present

Uttarakhand Assembly Session: सदन में पेश हुआ पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, आठ विधेयक भी आए

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 22 Aug 2024 06:34 PM IST
सार

Uttarakhand Assembly Session 2nd Day: सत्र के दूसरे दिन बजट पेश होने के साथ ही विपक्ष ने सदन में सत्र की अवधि कम होने का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने एक शोध रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि देश भर में उत्तराखंड विधानसभा की सबसे कम अवधि है।

विज्ञापन
Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2024 in Gairsain 2nd Day Supplementary Budget present
बजट पेश करने जाते वित्त मंत्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार ने सदन पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश किया। वहीं इसके साथ ही आठ विधेयक भी सदन पटल पर रखे गए।

Trending Videos

सत्र के दूसरे सदन में आठ विधेयक हुए पेश

1-उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) संशोधन विधेयक 2024
2-उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) संशोधन विधेयक 2024
3-उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2024
4-उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक 2024
5-उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक
6-उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक 2024
7-उत्तराखंड कामगार और सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024
8-विनियोग विधेयक 2024

Chamoli: सीएम धामी की घोषणा, अध्यात्म का केंद्र बनेगा गैरसैंण, भराड़ीसैंण में बनेगा मां भराड़ी का भव्य मंदिर

विज्ञापन
विज्ञापन

विभागवार किसको कितना बजट- धनराशि (हजार रुपये में)

  • विधानसभा- 36900
  • मंत्री परिषद- 32700
  • न्याय प्रशासन- 190560
  • निवार्चन-30600
  • राजस्व एवं सामान्य प्रशासन- 9796751
  • वित्त, कर, नियोजन, सचिवालय अन्य सेवाएं-2071238
  • आबकारी-23000
  • पुलिस एवं जेल-1669399
  • शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण तथा संस्कृति-10037535
  • चिकित्सा एवं परिवार कल्याण-4126296
  • जलापूर्ति, आवास एवं नगर विकास-5713900
  • सूचना-2267000
  • कल्याण योजनाएं-2008837
  • श्रम और रोजगार-158666
  • कृषि कर्म एवं अनुसंधान-1101502
  • सहकारिता-325098
  • ग्राम्य विकास-2098295
  • सिंचाई एवं बाढ़-930204
  • उर्जा-1851025
  • लोक निर्माण कार्य-1640000
  • उद्योग-234537
  • परिवहन-481552
  • खाद्य-8150
  • पर्यटन -658652
  • वन-401759
  • पशुपालन संबंधी कार्य-527313
  • औद्योगिक विकास - 19264
  • अनुसूचित जातियों का कल्याण- 1097831
  • अनुसूचित जनजातियों का कल्याण- 591888

विपक्ष ने उठाया सवाल, सत्र की अवधि कम क्यों ?
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में सत्र की अवधि कम होने का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने एक शोध रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि देश भर में उत्तराखंड विधानसभा की सबसे कम अवधि है। प्रदेश सरकार ने कहा, सदन को संचालित करने के लिए बिजनेस के आधार पर सत्र की अवधि तय की जाती है।

मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने सदन में सत्र की अवधि को लेकर व्यवस्था का प्रश्न उठाया। विपक्ष ने विस कार्य संचालन नियमावली और देश के विधानसभाओं पर शोध पत्र का हवाला देते हुए सरकार से सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की।

विपक्ष ने कहा, 2022 से 2024 तक विस सत्र मात्र 22 दिन चला है। 2017 से 2023 तक देश की विधानसभाओं का सत्र अवधि का औसत 22 दिन है, जबकि उत्तराखंड औसत 12 दिन है। सत्र को भी एक दिन में बिना चर्चा के पारित किया जाता है। पिछले तीन साल में कभी भी सोमवार का दिन नहीं आया, जिसमें मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों के मुद्दों पर जवाब मिल सके।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा, सरकार नहीं चाहती कि सत्र की अवधि बढ़ा कर सवालों का जवाब दे। विपक्ष की भूमिका सदन चलाने की है, लेकिन सरकार नियमों का ताक पर सदन को चलाना चाहती है। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, सदन को चलाने के लिए बिजनेस के आधार सत्र की अवधि तय की जाती है। सरकार भी चाहती है कि सदन की कार्यवाही चले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed