{"_id":"6209faccd11c5328f9138196","slug":"uttarakhand-election-2022-attack-on-lansdowne-mla-dilip-rawat-and-independent-candidate-matbar-singh-kandari","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Chunav 2022: लैंसडौन विधायक दिलीप रावत और निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Chunav 2022: लैंसडौन विधायक दिलीप रावत और निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी पर हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, जोशीमठ
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Mon, 14 Feb 2022 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार
लैंसडौन विधायक दिलीप रावत पर भी रविवार रात हमला होने की घटना सामने आई है। यह घटना रात नौ बजे की बताई जा रही है।

लैंसडौन विधायक दिलीप रावत पर हुआ हमला
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले रविवार देर रात रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी शराब के नशे में धुत लोगों ने हमला कर दिया। रविवार देर रात मातबर सिंह कंडारी जब अपने कुछ साथियों के साथ सिद-सोड़ जखोली से गुजर रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने शराब के नशे में उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमला करने वाले में नरेंद्र सिंह पंवार, पुष्कर सिंह बिष्ट और वीरेंद्र सिंह बिष्ट सहित लगभग 8-10 लोग शामिल थे।
विज्ञापन
Trending Videos
सभी ने मिलकर मातबर सिंह कंडारी व उनके कार्यकर्ता कालीचरण रावत, मनोज रौथाण व पंकज बिष्ट के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की। साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द भी कहे। उक्त घटना पर मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उन्हें विचलित नहीं कर सकती। वे अपने पथ पर अडिग है और रुद्रप्रयाग के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने प्रदीप थपलियाल को टिकट दिया है तो वहीं पूर्व काबीना मंत्री मातबर सिंह कंडारी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। मातबर सिंह कंडारी ने भी कांग्रेस पार्टी से दावेदारी पेश की थी, लेकिन हाई कमान ने प्रदीप थपलियाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया। इसके बाद मातबर सिंह कंडारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।
लैंसडौन विधायक दिलीप रावत पर भी हुआ हमला
वहीं लैंसडौन विधायक दिलीप रावत पर भी रविवार रात हमला होने की घटना सामने आई है। यह घटना रात नौ बजे की बताई जा रही है। यह मामला रिखणीखाल ब्लॉक के पटवारी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
कमेंट
कमेंट X