{"_id":"6879d2d0719004e170033a40","slug":"uttarakhand-employees-stuck-in-secretariat-for-years-will-be-removed-new-transfer-policy-implemented-2025-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: सचिवालय में वर्षों से जमे अफसर अब हटेंगे, मुख्य सचिव ने आनंदबर्द्धन ने की नई तबादला नीति लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: सचिवालय में वर्षों से जमे अफसर अब हटेंगे, मुख्य सचिव ने आनंदबर्द्धन ने की नई तबादला नीति लागू
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 18 Jul 2025 10:43 AM IST
सार
मुख्य सचिव ने आनंदबर्द्धन ने नई तबादला नीति लागू की है, जिसके तहत अब सचिवालय में वर्षों से जमे अफसर हटाए जाएंगे।
विज्ञापन
बैठक (फाइल फोटो)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सचिवालय में एक ही अनुभाग, विभाग में वर्षों से जमे अफसर अब हटेंगे। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने सचिवालय प्रशासन की नई तबादला नीति को तत्काल लागू कर दिया है। 31 जुलाई से पहले सभी तबादले होंगे। सचिवालय में वैसे तो 2007 में तबादला नीति लागू की गई थी, लेकिन वह प्रभावी नहीं हो पाई थीं। कई अनुभागों में अधिकारी वर्षों से जमे हुए हैं।
Trending Videos
यह नीति सचिवालय सेवा संवर्ग के अंतर्गत अनुभाग अधिकारी से संयुक्त सचिव तक और समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, कंप्यूटर सहायक के लिए प्रभावी होगी। वार्षिक तबादलों के लिए मुख्य सचिव के अनुमोदन से समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सचिवालय सेवा में से कोई एक अध्यक्ष होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...उत्तराखंड: नई टीम बनाने से पहले दिग्गजों का मन टटोल रहे अध्यक्ष, पार्टी के पूर्व मुख्यंमत्रियों से रायशुमारी
इसके अलावा अपर सचिव सचिवालय प्रशासन और मुख्य सचिव की ओर से नामित अपर सचिव स्तर तक के अधिकारी सदस्य होंगे। सचिवालय सेवा के श्रेणी-क के अधिकारी को किसी एक विभाग में अधिकतम तीन साल तक तैनाती मिलेगी। श्रेणी-ख के अधिकारियों को अनुभाग में अधिकतम पांच वर्ष तक तैनाती मिलेगी। श्रेणी-ग में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी को अधिकतम पांच साल, कंप्यूटर सहायक को अधिकतम सात साल तक एक अनुभाग में तैनाती मिलेगी।