पबजी पर हुआ प्यार: नशीला पदार्थ खिलाकर कराया धर्मांतरण, बनाया विवाह प्रमाणपत्र, फिर की हैवानियत
Uttarakhand News: आरोप है कि युवक ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर धर्मांतरण कराया और फिर विवाह प्रमाणपत्र बनवा लिया। इसके बाद घर में कैद कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा।
विस्तार
उत्तराखंड के काशीपुर नगर निवासी एक युवती का पबजी खेलने के दौरान एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद युवक काशीपुर आया और युवती को बहला फुसलाकर साथ ले गया। आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर धर्मांतरण कराकर विवाह प्रमाणपत्र बनवा लिया और घर में कैद कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
जबरन घर में किया कैद
कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि उसकी बेटी का गाजियाबाद के मानसरोवर पार्क लालकुआं निवासी सौरभ सिंह से संपर्क हुआ। 24 अक्तूबर 2020 को सौरभ उसके घर आया और बेटी को बहला फुसलाकर गाजियाबाद ले गया। आरोपी ने नशे की हालत में धर्मांतरण कराकर विवाह प्रमाणपत्र बनवा लिया। उसकी बेटी को घर पर जबरन कैद भी किया गया।
किसी ने नहीं सुनती तब पहुंचे कोर्ट
8 जून 2023 को मौका पाकर उसकी बेटी घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस तथा उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सौरभ सिंह, उसके पिता संजय कुमार सिंह, मां संगीता, भाई शुभम सिंह, विकास कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।