Uttarakhand Lockdown: कोटा में फंसे छात्र पहुंचे उत्तराखंड, किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण
- बस के साथ गए थे पुलिस कर्मी, छात्रों को लेकर पहुंचे ऋषिकेश
विस्तार
राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को लेकर पहली बस हल्द्वानी पहुंच गई है। यहां रामपुर रोड स्थित विंटेज गार्डन में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
इस बस में करीब 38 छात्र-छात्राएं और दो अभिभावक पहुंचे हैं। राजस्थान के कोटा में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को लेने दो बस रविवार को रवाना हो गई थीं। स्पेशल पास लेकर पुलिस को भेजा गया था।
लॉकडाउन के बाद से उत्तराखंड के काफी छात्र राजस्थान के कोटा शहर में फंसे थे।
आलोचना से बचने को पुलिस इस फैसले से बच रही थी
सरकार पर इन छात्रों को वापस लाने को भारी दबाव बन रहा था, लेकिन आलोचना से बचने को पुलिस इस फैसले से बच रही थी, क्योंकि देश के दूसरे हिस्सों में काफी लोग फंसे हैं। दूसरा अन्य राज्यों के लोग भी उत्तराखंड में फंसकर रह गए हैं।
देहरादून से रविवार को बसें कोटा से इन छात्रों को लेने रवाना हो गई थीं। इस मामले में कई राज्यों के अधिकारियों से भी समन्वय बनाया गया, ताकि आवागमन में किसी तरह की दिक्कत ना होने पाए।