{"_id":"66dd2e037cc744cdd50ef8b6","slug":"uttarakhand-news-policy-will-be-made-for-purchasing-mobiles-and-laptops-for-ptcul-employees-2024-09-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: पिटकुल कर्मियों के मोबाइल और लैपटॉप खरीद के लिए बनेगी नीति, एमडी ने दिया आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: पिटकुल कर्मियों के मोबाइल और लैपटॉप खरीद के लिए बनेगी नीति, एमडी ने दिया आश्वासन
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 08 Sep 2024 10:26 AM IST
सार
कर्मचारियों के मोबाइल व लैपटॉप खरीद के लिए नीति बनाई जाएगी। शनिवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल वाईएस तोमर के नेतृत्व में प्रबंधन से मिला। एमडी पीसी ध्यानी ने 10 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता की।
विज्ञापन
फोन
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
पिटकुल के एमडी और निदेशक से उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता कर कई मांगों पर चर्चा की। प्रबंधन ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बताया, कर्मचारियों के मोबाइल व लैपटॉप खरीद के लिए नीति बनाई जाएगी।शनिवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल वाईएस तोमर के नेतृत्व में प्रबंधन से मिला। एमडी पीसी ध्यानी ने 10 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता की। मांगों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
Trending Videos
पारेषण उपकेंद्र निर्माण के साथ ही उपकेंद्र परिसर में आवासीय कालोनी के निर्माण के संबंध में प्रबंध निदेशक ने एसोसिएशन को बताया कि निर्माण कराया जा रहा है। आवासी कालोनियों में कर्मचारी कम निवास कर रहे हैं, लिहाजा उन्हें इसके लिए प्रेरित किया जाए। प्रबंध निदेशक ध्यानी ने मोबाइल, लैपटॉप क्रय करने के लिए आवश्यक नीति बनाने को कमेटी को निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: कलश यात्रा में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष, बोले- ज्योति से ज्योति को जलाकर देश-दुनिया को जगमगाना है
इसके साथ ही पिटकुल के स्टॉफ स्ट्रक्चर के पुनरीक्षण करने के लिए मुख्य अभियंता एचएस ह्यांकी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रबंधन की ओर से निदेशक (परिचालन) जीएस बुदियाल, मुख्य अभियंता अनुपम सिंह, जीएम अशोक जुयाल, मनोज कुमार, विवेकानंद, एसोसिएशन की ओर से महासचिव राहुल चानना, आशुतोष सिंह, मुकेश कुमार, राजेश, कार्तिकेय दुबे, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।