{"_id":"6938a34281aadd8317081ad4","slug":"uttarakhand-receives-rs-1-700-crore-from-the-centre-for-184-rural-roads-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: केंद्र से 184 ग्रामीण सड़कों के लिए उत्तराखंड को मिले 1700 करोड़, हर साल विशेष बजट का भी आग्रह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: केंद्र से 184 ग्रामीण सड़कों के लिए उत्तराखंड को मिले 1700 करोड़, हर साल विशेष बजट का भी आग्रह
अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 10 Dec 2025 04:02 AM IST
सार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, जिसके बाद राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड के ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र को केंद्र सरकार से नए साल का तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, जिसके बाद राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। इन सड़कों की कुल लंबाई 1228 किलोमीटर होगी।
Trending Videos
यह राशि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत दी जाएगी, जो पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में केंद्र का ध्यान हाल की प्राकृतिक आपदा से राज्य में हुए भारी नुकसान की ओर आकर्षित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपदा में 946 सड़कें और 15 पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनके पुनर्निर्माण के लिए 650 करोड़ व क्षतिग्रस्त 5900 घरों की मरम्मत के लिए भी तत्काल सहयोग की जरूरत है। अगले पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये के विशेष बजट का आग्रह भी किया।