सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Samvad 2023 People forced to dance on songs of Kailash Kher

Uttarakhand Samvad 2023: कैलाश खेर के गीतों पर झूमने को विवश हुए दर्शक, मंच पर चढ़कर लोगों ने किया डांस

अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 19 Jun 2023 11:07 PM IST
सार

कैलाश खेर के गीतों को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जुटी। गीतों के साथ नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दर्शकों और अतिथियों को तालियां बजाने और थिरकने पर विवश कर दिया। लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा।

विज्ञापन
Uttarakhand Samvad 2023 People forced to dance on songs of Kailash Kher
गीतों की प्रस्तुति देते कैलाश खेर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिव शंकर के भक्त और अपनी गायकी में शिव की महिमा गाने वाले सूफी गायक कैलाश खेर ने जब देव भूमि उत्तराखंड की धरती पर अपने गाने सुनाएं तो समा बंध गया। अमर उजाला संवाद स्वर्णिम शताब्दी की ओर कार्यक्रम के तहत सोमवार की रात कैलासा के नाम रही। कैलासा बैंड के साथ आए सूफी गायक कैलाश खेर के गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Trending Videos

दून विश्वविद्यालय के डॉ. नित्यानंद हिमालयन ऑडिटोरियम में कैलाश खेर ने कागा सब तन खाइयो, के चुन चुन खाइयो मांस..., मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया... गाने के साथ शुरुआत की। पद्मश्री सूफी और आध्यात्मिक गानों के सरताज कैलाश खेर जब मंच पर आए तो तालियों को गड़गड़ाहट से ऑडिटोरियम गूंज गया। कार्यक्रम शुरू हुआ तो फिर दर्शकों की एक से बढ़कर एक गानों की फरमाइश आती रहीं। कैलाश खेर जब गा रहे थे तो ऐसा लगता है जैसे वे किसी दुनिया में खो गए हैं और सुनने वालों को भी वहीं ले जाते हैं। उन्होंने जोवन छलके... गाने पर लड़कियों को डांस के लिए भी मंच पर बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इन गानों से बांधा समा
कौन है वो कौन है वो कहां से वो आया..., जय जयकार जय जयकारा..., सइयां...., राह बुहारूं, पग पखारूं...., तौबा तौबा वे तेरी सूरत..., पिया के रंग रंग दीनी ओढनी..., तेरे बिन नहीं लगता दिल मेरा... तेरी दीवानी..., कागा सब तन खाइयो, गाने के साथ झूमते हुए कैलाश खेर सभी झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मंगल पांडे फिल्म के गीत, शिव शंकर के श्लोक और छंद भी सुनाए। फिल्म इंडस्ट्री में 15 वर्ष पूरे कर चुके पद्मश्री गायक कैलाश खेर सूफी और आध्यात्मिक गानों के सरताज हैं। जितनी अच्छी उनकी गायकी है उतने अच्छे वह म्यूजिक कंपोजर हैं। वह 1500 से ज्यादा फिल्मी गाने गा चुके हैं।

देहरादून के लोगों का मन और मौसम एक जैसा- कैलाश
कैलाश खेर ने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड जहां शिव का वास है। उसको धरती को मैं नमन करता हूं। भगवान शिव से मेरा खास लगाव है। देहरादून शहर बहुत अच्छा है और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। यहां का मौसम और लोगों का मन एक जैसा रहता है। गाने सुन रहे लोगों से कैलाश ने कहा कि आप गाने को ऐसे मत सुनिए जैसे आप टीवी देख रहे हैं। इसके बाद गानों पर जब दर्शक झूमने लगे तो कैलाश ने कहा कि जैसे आपने गाना गाया है वैसे ही डांस भी करना है। इसे बाद कैसे बताएं क्यों तुमको चाहें... गाना गाया तो सभी दर्शक झूमते हुए साथ में गाने लगे। इस पर कैलाश ने कहा क्या आपका भी एक तरफा प्यार या क्रश जाग गया। इस पर सभी दर्शक ठहाका लगाकर हंसने लगे।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस दौरान दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुरेखा डंगवाल, प्रोफेसर चारू द्विवेदी, प्रोफेसर अजीत पंवार समेत दून विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसर भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed