{"_id":"68c85216dc0c7602b30ffa18","slug":"uttarakhand-valley-of-flowers-will-be-closed-on-31-october-number-of-tourists-has-decreased-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Valley of Flowers: 31 अक्तूबर को बंद हो जाएगी फूलों की घाटी, पर्यटकों की संख्या में आई कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Valley of Flowers: 31 अक्तूबर को बंद हो जाएगी फूलों की घाटी, पर्यटकों की संख्या में आई कमी
संवाद न्यूज एजेंसी, ज्योतिर्मठ (चमोली)
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
सार
फूलों की घाटी में धीरे-धीरे पर्यटक कम होने लगे हैं। घाटी में इस साल विदेशी पर्यटकों की संख्या तो बढ़ी है लेकिन भारतीय पर्यटक काफी कम आए जिससे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन के राजस्व में भी भारी कमी आई है।

फूलों की घाटी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इस साल पर्यटक काफी कम पहुंचे हैं। अब घाटी का सीजन लगभग खत्म होने वाला है। ऐसे में अब पर्यटकों की संख्या में ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद कम ही है।

Trending Videos
फूलों की घाटी में धीरे-धीरे पर्यटक कम होने लगे हैं। घाटी में इस साल विदेशी पर्यटकों की संख्या तो बढ़ी है लेकिन भारतीय पर्यटक काफी कम आए जिससे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन के राजस्व में भी भारी कमी आई है। फूलों की घाटी 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाएगी। हालांकि अब घाटी में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी घटने लग गई है क्योंकि अब यहां फूल सूखने लगे हैं। पिछले साल घाटी में भारतीय पर्यटकों की संख्या 17654 थी जबकि इस साल अभी तक 14528 पर्यटक ही घाटी में पहुंच पाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या में जरूर बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल घाटी में 268 पर्यटक आए थे जबकि इस बार 384 पर्यटक अभी तक पहुंचे हैं। फूलों की घाटी की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि इस साल भारतीय पर्यटकों की संख्या में करीब तीन हजार की कमी आई है।
Dehradun: देहरादून से बंगलूरू के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान शुरू, सीएम धामी ने किया विधिवत शुभारंभ
हालांकि विदेशी पर्यटक बढ़े हैं। इससे पार्क के राजस्व में भी कमी आई है। पिछले साल पार्क प्रशासन को 36 लाख 18 हजार 450 रुपये की आय हुई थी। इस साल अभी तक 31 लाख 13 हजार 700 की आय हुई है। अब घाटी में आने वाले पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। 31 अक्तूबर को घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाएगी।