उत्तराखंड मौसम अपडेट: देहरादून में आज भारी बारिश के आसार, चारधाम यात्रा मार्ग फिलहाल सुचारू
बुधवार की सुबह से देहरादून में मौसम साफ बना हुआ है। वहीं चारधाम यात्रा मार्गों पर भी यातायात सुचारू है। पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
विस्तार
अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि फिलहाल देहरादून में मौसम साफ बना हुआ है। वहीं चारधाम यात्रा मार्गों पर भी यातायात सुचारू है। मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है। देहरादून व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड: चमोली के पिंडर क्षेत्र में तीन साल में सातवीं बार फटा बादल, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर...
वहीं, राजधानी दून व आसपास के इलाकों में सोमवार और मंगलवार की रात कई दौर की बारिश हुई। बारिश के चलते तापमान काफी नीचे चला गया, लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।
आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश
राजधानी दून व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि आपदा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यदि ऐसा होता है तो संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
राजधानी में हर दूसरी सड़क की हालत खस्ताहाल
देहरादून जिलाधिकारी ने भले ही बलवीर रोड की खस्ता हालत को देखते हुए कांट्रेक्टर पर कार्रवाई की हो, लेकिन शहर की अधिकांश सड़कों की हालत ऐसी ही है। हर दूसरी सड़क खस्ताहाल है, जहां बारिश के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। इनमें लगातार दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कई लोग घायल भी हो चुके हैं।
राजधानी की टूटी-फूटी सड़कों का मामला पिछले काफी समय से चर्चाओं में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक सड़कों की खराब हालत को लेकर चिंता जता चुके हैं। जगह-जगह खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। जिन स्थानों पर मरम्मत हुई भी, वहां भी गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं। स्थानीय लोगों की नाराजगी जताने के बाद कुछ स्थानों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर सड़क की मरम्मत का प्रयास जरूर किया गया, लेकिन इससे भी कोई लाभ नहीं हुआ है।
कारगी से पटेलनगर को जोड़ने वाली सड़क, सहारनपुर रोड, सुभाष रोड, राजपुर रोड, बंजारावाला रोड, वसंत विहार रोड, सीमाद्वार रोड, हरिद्वार रोड की हालत कई जगह खस्ताहाल है। इसके अलावा मोहल्लों और कॉलोनियों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों की हालत भी बहुत बेहतर नहीं है। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद सड़कों की हालत में सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है।