उत्तराखंड: देहरादून में झमाझम बारिश, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे बंद, उफनाए कुलागाड़ नाले को पार करते समय बही महिला
मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में कई दौर की बारिश की संभावना है।
विस्तार
मौसम के बदले मिजाज के चलते बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश ने दर्जन भर से अधिक इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया। झमाझम बारिश से राजधानी के प्रमुख चौराहे दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, कारगी चौक, एश्लेहाल पर जबरदस्त जलभराव हो गया।
जबरदस्त बारिश के चलते राजधानी के बसंत विहार, किशननगर, चकराता रोड, डालनवाला, राजपुर रोड, खुड़बुड़ा मोहल्ला, ईसी रोड, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, आईएसबीटी, माजरा, पटेलनगर समेत कई इलाकों में जलभराव होने से लोगोें के सामने भारी मुसीबत खड़ी हो गई।
नालों का पानी आसपास की कॉलोनियों में दाखिल होने के साथ ही लोगों के घरों में घुस गया। तमाम इलाकों में जबरदस्त जल भराव होने और घरों में पानी के दाखिल होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बारिश थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मूसलाधार बारिश के चलते तमाम चौराहों पर जलभराव होने से यातायात बाधित हो गया। यातायात बहाल कराने में पुलिसकर्मियों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ी।
बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे बंद
मसूरी में कल रात को बारिश हुई है। चमोली जिले में बुधवार रात से बारिश हो रही है। यहां मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, क्षेत्रपाल, और कर्णप्रयाग में बंद हो गया है। मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड: चमोली के पिंडर क्षेत्र में तीन साल में सातवीं बार फटा बादल, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर...
यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह भूस्खलन, मलबा, बोल्डर आने से बाधित हो रखा है। बारिश के कारण हाईवे खोलने में दिक्कत हो रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है। वहीं, गंगोत्री हाईवे भी धरासू थाने के पास बलवा व पत्थर आने के कारण बंद हो गया है। बीआरओ की टीम मार्ग खोलने में जुटी है।
तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जैसे जिलों में कई दौर की भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं, देर शाम देहरादून में मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में कई दौर की बारिश की संभावना है। बुधवार को राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
उफनाए कुलागाड़ नाले को पार करते समय बही महिला
रांथी निवासी एक महिला कुलागाड़ नाले को पार करते समय बह गई। अभी तक उसका सुराग नहीं लग पाया है। लगातार हो रही बारिश के कारण इन दिनों कुलागाड़ का जलस्तर बढ़ गया है। रांथी गांव निवासी 20 वर्षीय संगीता धामी 22 सितंबर को पति देवेंद्र सिंह के साथ जुम्मा से रांथी की ओर आ रही थी। कुलागाड़ को पार करते समय वह नाले में गिर गई। बहाव तेज होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया है। तहसीलदार अबरार अहमद ने बताया कि बुधवार देर रात 10 बजे कुलागाड़ नाले में महिला के बहने की सूचना मिली। बृहस्पतिवार को हेलिकॉप्टर से राजस्व उपनिरीक्षक हुकुम धामी, एसडीआरफ के सब इंस्पेक्टर मनोहर कन्याल की टीम को खोजबीन के लिए भेजा गया। टीम लापता महिला की लगातार खोजबीन कर रही है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। सामाजिक कार्यकर्ता केशर सिंह धामी ने बताया कि महिला अपने मायके जुम्मा तोक जामुनी से अपने पति देवेंद्र के साथ अपने ससुराल आ रही थी तभी ये घटना हुई है।