Uttarakhand Weather: सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 127 सड़कें बंद, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा
Uttarakhand Weather Update: तीन दिनों में जलभराव, भूस्खलन होने के साथ नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में दिन के साथ रात के समय भी अधिक सतर्क रहें और नदी-नालों के आसपास जाने से परहेज करें।

विस्तार
बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। आज से अगले तीन दिन तक प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि अन्य कई जिलों में भी तेज दौर की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 29 जून से लेकर एक जुलाई तक दून समेत टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के भी कुछ हिस्सों में कई दौर की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में जलभराव, भूस्खलन होने के साथ नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में दिन के साथ रात के समय भी अधिक सतर्क रहें और नदी-नालों के आसपास जाने से परहेज करें। इसके अलावा आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।
श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ा
वहीं, श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट किया है।
Uttarkashi Cloudburst: यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास बादल फटा...कई मजदूर लापता, रेस्क्यू शुरू

मलबा आने से चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 127 सड़कें बंद
प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश के बाद मलबा आने से उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का 30 मीटर हिस्सा कुथनोर सिलाई बैंड के पास बह गया है। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में भी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं।
प्रदेश में रविवार को बारिश के बाद मलबा आने से 180 मार्ग बंद हो गए थे। इनमें से 53 मार्ग देर शाम तक वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए गए। जबकि 127 सड़कें अब भी बंद हैं। इनमें राष्ट्रीय राजमार्गों में रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-श्रीनगर-रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग सीरोंबगड में मलबा आने से पूरे दिन बंद रहा। पिथौरागढ़ में धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग और चमोली में मण्डल-चोपता-ऊंखीमठ राष्ट्रीय राजमार्ग बैरागना के पास बंद है। राजमार्ग सहित विभिन्न सड़कों के बंद होने से जगह-जगह यात्री फंसे हुए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
इन जिलों में इतनी सड़कें हैं बंद
उत्तरकाशी जिले में सात, टिहरी में 17, रुद्रप्रयाग में 14, पिथौरागढ़ में 14, पौड़ी में चार, नैनीताल में पांच, देहरादून में सात, चंपावत में छह, चमोली में 31, बागेश्वर में 21 व अल्मोड़ा में एक सड़क मलबा आने से बंद है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.