सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Weather News Update nights will be colder nagar nigam increased number of bonfires fog cleared

Uttarakhand Weather: कोहरा साफ तो सामान्य हुआ तापमान, दो-तीन दिन में रातें होंगी और सर्द, अलाव की संख्या बढ़ाई

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 22 Dec 2025 10:54 AM IST
सार

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की कमी देखने को मिलेगी। जबकि मैदानी इलाकों में सप्ताह भर में कई बार कोहरा छाने से ठंड परेशान करेगी। वहीं देहरादून में नगर निगम की ओर से शहर में अलाव की संख्या बढ़ाई गई है।

विज्ञापन
Uttarakhand Weather News Update nights will be colder nagar nigam increased number of bonfires fog cleared
कोहरा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी न होने से सूखी ठंड खूब परेशान कर रही हैं। उधर आने वाले दो-तीन दिनों में प्रदेश भर में रातें और सर्द होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की कमी देखने को मिलेगी। जबकि मैदानी इलाकों में सप्ताह भर में कई बार कोहरा छाने से ठंड परेशान करेगी।

Trending Videos

क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में बदलते मौसम ने ठंड बढ़ा दी है। मैदानी इलाकों में छाए कोहरे ने अचानक ठंड बढ़ा दी थी और सामान्य तापमान में नौ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि रविवार को कोहरा छटा तो तापमान सामान्य के पास पहुंच गया और सूखी ठंड से राहत मिली।

विज्ञापन
विज्ञापन

आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते शनिवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कमी के साथ 12.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इसके चलते जनजीवन प्रभावित रहा और कोहरे की वजह दृश्यता भी कम रही। जबकि रविवार को दिन में दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 22.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उधर रात का न्यूनतम तापमान भी 7.1 डिग्री के साथ सामान्य रहा।


मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सर्द हवाएं उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पहुंची। जिसके चलते कोहरे मात्र से शीत दिवस जैसी स्थिति बन गई। हालांकि 23 से 26 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। 27 दिसंबर को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलने की संभावना है और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार है।

हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में छाएगा कोहरा

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कोहरा परेशानी बढ़ाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सोमवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: डिजिटल अरेस्ट...11 दिनों तक साइबर ठगों के खाैफ में रही वरिष्ठ प्राध्यापिका, फिर भाई ने दी हिम्मत

ठंड के मद्देनजर बढ़ाई गई अलाव की संख्या

नगर निगम की ओर से शहर में अलाव की संख्या बढ़ाई गई है। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने शहर में रैन बसेरों का निरीक्षण किया। कई जगह जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। इसके बाद उन्होंने अलाव की संख्या 50 करने के निर्देश दिए। नगर निगम की ओर से अब शहर में 50 के करीब सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए गए।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed