सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Weather Update Heavy Rainfall Orange Alert for Next Three Days Char Dham Pilgrims Aware

Uttarakhand: अगले एक हफ्ते प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चारधाम यात्रा में सतर्कता बरतने की सलाह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 27 Jun 2024 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Uttarakhand Weather Update: पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है। समय-समय पर बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब आने वाले सप्ताह में झमाझम बारिश का अनुमान है।

Uttarakhand Weather Update Heavy Rainfall Orange Alert for Next Three Days Char Dham Pilgrims Aware
उत्तराखंड में बारिश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी कर विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और दो व तीन जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि बृहस्पतिवार को चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश ऑरेंज और देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Trending Videos


गुरुवार सुबह से ही नई टिहरी समेत आसपास के क्षेत्र में बादल छाए हुए है। यहां बारिश होने की संभावना है। यमुनोत्री धाम में रातभर बारिश के बाद अभी बारिश थमी हुई है, जबकि बड़कोट तहसील क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं। इससे उमस भरी गर्मी हो रही है। इसके अलावा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से तापमान दो डिग्री गिरने से गर्मी से राहत मिली है। न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस है। जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 24 व अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मसूरी शहर गुरुवार सुबह से ही हल्के बादल और कोहरे के बीच हल्की धूप निकली हुई है। पर्यटन नगरी कैंपटी में भी हल्के बादल छाए हुए है। कभी भी बारिश हो सकती है। वहीं, बुधवार से ही थराली के पिंडर घाटी में मानसून की बारिश शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह आठ बजे से तेज बारिश शुरू हो गई है। बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली। 

Uttarakhand: मानसून में सरकार मॉक ड्रिल से परखेगी बांधों की सुरक्षा, इमरजेंसी एक्शन प्लान साझा करने के निर्देश

चारधाम यात्रा मार्ग पर एहतियात बरतें
मौसम विभाग ने 27 जून से 3 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून एवं दो और तीन जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 30 जून और एक जुलाई को भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है।

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। इस दौरान बारिश से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के गिरने की आशंका बनी रहेगी। इसलिए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा आदि न करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन को चारधाम यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

देहरादून में बारिश से हुआ जलभराव
वहीं बुधवार को देहरादून के विभिन्न हिस्सों में दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई। अलग-अलग जगहों पर दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे के बीच 6.6 मिलीमीटर बारिश हुई। राजपुर रोड, क्लेमेंटेटाउन, पटेलनगर, आईएसबीटी, प्रेमनगर समेत विभिन्न इलाकों में बारिश के चलते सड़कों किनारे पानी भराव हुआ।

जिसके चलते कई जगहों पर वाहन चालकों को कीचड़ के चलते परेशानी हुई। बारिश के चलते सुबह से हो रही गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश थमने के बाद धूप निकलने से फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed