भारत-तिब्बत (चीन) सीमा को जोड़ने वाली माणा पास सड़क बर्फ से ढकी हुई है। ऐसे में अग्रिम सुरक्षा चौकियों तक पहुंचने के लिए सेना और आईटीबीपी के जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जवान बर्फ में ही चलकर सीमा क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं। बर्फ के कारण सेना के वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है।
बीते दिनों लगातार तीन दिनों तक नीती और माणा घाटियों में जमकर बर्फबारी हुई। नीती घाटी में सड़क से बर्फ पूरी तरह से हटा ली गई है, लेकिन माणा घाटी में माणा गांव से आगे सड़क पर करीब दो फीट बर्फ जमी है।
उत्तराखंड: मसूरी में बर्फ से ढकी पहाड़ियां देखने उमड़े पर्यटक, चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात सुचारू
विषम भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम खराब होने के कारण बीआरओ की जेसीबी मशीनें दिनभर में तीन से चार घंटे तक ही बर्फ हटा पा रही हैं। माणा पास क्षेत्र में घसतोली से रत्ताकोना तक 18 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है।
बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि नीती घाटी में सड़क पर बर्फ पिघल गई है, लेकिन माणा पास रोड पर अब भी बर्फ जमी है। बार-बार मौसम खराब होने के कारण बर्फ को हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। जेसीबी मशीनें क्षेत्र में लगातार बर्फ हटाने में लगी हैं।
विस्तार
भारत-तिब्बत (चीन) सीमा को जोड़ने वाली माणा पास सड़क बर्फ से ढकी हुई है। ऐसे में अग्रिम सुरक्षा चौकियों तक पहुंचने के लिए सेना और आईटीबीपी के जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जवान बर्फ में ही चलकर सीमा क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं। बर्फ के कारण सेना के वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है।
बीते दिनों लगातार तीन दिनों तक नीती और माणा घाटियों में जमकर बर्फबारी हुई। नीती घाटी में सड़क से बर्फ पूरी तरह से हटा ली गई है, लेकिन माणा घाटी में माणा गांव से आगे सड़क पर करीब दो फीट बर्फ जमी है।
उत्तराखंड: मसूरी में बर्फ से ढकी पहाड़ियां देखने उमड़े पर्यटक, चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात सुचारू
विषम भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम खराब होने के कारण बीआरओ की जेसीबी मशीनें दिनभर में तीन से चार घंटे तक ही बर्फ हटा पा रही हैं। माणा पास क्षेत्र में घसतोली से रत्ताकोना तक 18 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है।
बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि नीती घाटी में सड़क पर बर्फ पिघल गई है, लेकिन माणा पास रोड पर अब भी बर्फ जमी है। बार-बार मौसम खराब होने के कारण बर्फ को हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। जेसीबी मशीनें क्षेत्र में लगातार बर्फ हटाने में लगी हैं।