सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Valentines Day 2020: Martyrdom wins over love

वेलेंटाइन डे पर शहादत पड़ी भारी, सोशल साइट्स पर यूजर्स ने अपनी वॉल की पुलवामा शहीदों के नाम

दीपक सिंह नेगी, अमर उजाला, हल्द्वानी Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sat, 15 Feb 2020 12:17 PM IST
सार

  • व्हाट्सएप पर डीपी भी शहीदों के नाम रही समर्पित, किसी ने देशभक्ति के गीत तो किसी ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि 

विज्ञापन
Valentines Day 2020: Martyrdom wins over love
- फोटो : amar ujala/प्रदीप पाण्डेय
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हर बार वेलेंटाइन डे पर सोशल साइट्स प्यार, मोहब्बत और इश्क की शायरी को समर्पित होती थी, लेकिन इस बार यह ट्रेंड बदला है। हर दूसरी या यूं कहें कि अधिकतर पोस्ट पिछले साल 14 फरवरी के दिन पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के नाम समर्पित रही। किसी ने डीपी तो किसी ने अपनी वॉल पर शहीदों का जिक्र करके अपने-अपने तरीके से जवानों को श्रद्धांजलि दी। 

Trending Videos


शुक्रवार रात 12 बजे से ही सोशल मीडिया साइट्स पर ज्यादातर ऐसी पोस्ट देखने को मिली जिसमें लोगों से 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे नहीं बल्कि बलिदान दिवस के रूप में मनाने की अपील की गई। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा ‘हम बात करते हैं अपने वेलेंटाइन के लिए मर मिटने की तो हमारे जवानों ने देश के लिए सचमुच जान दे दी’।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं गूगल ट्रेंड में भी पुलवामा ही कई लोगों से आगे रहा। पुलवामा ने तो सर्च के मामले में पीएम मोदी को भी काफी पीछे छोड़ दिया। क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी पुलवामा शहीद राम वकील के बेटे अर्पित सिंह और शहीद विजय सोरेइंग के बेटे राहुल की बॉलिंग और बैटिंग करते हुए फोटो के साथ पुलवामा के शहीदों को नमन किया।

इसी तरह के कुछ और पोस्ट इस प्रकार हैं...

:- माफ करना वेलेंटाइन, आज कोई गुलाब नहीं,.. नहीं रखा कभी कोई गुमां झूठे कसीदों पर, नवाजेंगे कैसे भला फकत उनको गुलाबों से, ये सारा बाग ही कुर्बान पुलवामा शहीदों पर।
:- वतन से मोहब्बत वह इस कदर निभा गए, मोहब्बत के लिए वतन पर जान लुटा गए।
:- वह इश्क कुछ इस कदर निभा गए, तिरंगे की खातिर जान लुटा गए।

दिन भर ट्रेंड किया पुलवामा

ट्विटर पर शुक्रवार को दिनभर पुलवामा हादसे से संबंधित हैशटैग ट्रेंड करते रहे। इन हैशटैगों की संख्या वेलेंटाइन डे से कही ज्यादा थी। अगर ट्वीटों की संख्या भी देखी जाए तो ये भी वेलेंटाइन से ज्यादा थे। इन हैशटैगों में #CRPF, #Blackday, #pulwamaAttack, #PulwamaNahinBhulenge, #Pulwamamartyrs, #PulwamaTerrorAttack, #Indianarmy #पुलवामाशहीदोंकासम्मानकरो प्रमुख थे।

पुलवामा के बारे में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा सर्च

गूगल ट्रेंड के अनुसार दोपहर दो बजे तक पूरे भारत में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा लोगों ने पुलवामा के बारे में गूगल पर सर्च किया। इसके बाद झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में हमले के बारे में गूगल पर जानकारी हासिल की गई। गौर करने वाली बात यह भी है अमूमन सोशल साइट्स में सुर्खियों में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सर्च के मामले में पुलवामा से काफी पीछे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed