{"_id":"686606abd12ee067430a32f9","slug":"water-level-rising-11-labourers-stranded-in-vikasnagar-sdrf-rescue-dehradun-news-in-hindi-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: विकासनगर के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 11 मजदूर, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: विकासनगर के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 11 मजदूर, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
संवाद न्यूज एजेंसी, विकासनगर
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 03 Jul 2025 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार
विकासनगर बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे मजदूरों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला।

फंसे मजदूरों का बाहर निकाला गया।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
विकासनगर डाकपत्थर के बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से 11 मजदूर यहां फंस गए, जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। एसडीआरएफ की डाकपत्थर टीम को सूचना मिली की कि बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के समीप नदी में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें...Karnaprayag Landslide: कर्णप्रयाग में फिर भूस्खलन... घरों में घुसा मलबा, लोगों का रेस्क्यू जारी; हाईवे बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के से कुछ मजदूरों सहित एक ट्रैक्टर नदी के बीच में फंसा हुआ था। एसडीआरएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नदी के बीचोंबीच फंसे 11 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इन मजदूरों में चार महिलाएं और सात पुरुष शामिल थे। टीम द्वारा घटनास्थल की निगरानी लगातार की जा रही है।
कमेंट
कमेंट X