{"_id":"673d68596ade7911b70eebfd","slug":"young-man-died-after-being-shot-under-suspicious-circumstances-in-roorkee-uttarakhand-crime-news-2024-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee: संदिग्ध हालत में गोली लगने से युवक की मौत, शव के पास पड़ा मिला तमंचा, हादसे के वक्त घर पर ही थे परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee: संदिग्ध हालत में गोली लगने से युवक की मौत, शव के पास पड़ा मिला तमंचा, हादसे के वक्त घर पर ही थे परिजन
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 20 Nov 2024 10:25 AM IST
सार
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के वक्त परिवार घर पर ही था। दो महीने पहले ही युवक के छोटे भाई की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।
विज्ञापन
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रुड़की कलियर क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। युवक का शव घर के एक कमरे में पड़ा मिला है। शव के समीप ही एक तमंचा भी पड़ा मिला है। पुलिस मामले में आत्महत्या की आशंका जाता रही है।
Trending Videos
कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव में 30 वर्षीय अफजाल पुत्र तूफैल में अपने परिवार के साथ रहता था। रात को अपने घर के एक कमरे में सोने के लिए चला गया। उसकी पत्नी दूसरे कमरे में थी। देर रात अचानक उसकी पत्नी को गोली चलने की आवाज आई। वह भाग कर कमरे में गई तो देखा कि पति का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो माह पहले मृतक के छोटे भाई की एक दुर्घटना में हो गई थी मौत
वहीं पास में एक तमंचा भी पड़ा था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कलियर थाना पुलिस और एसपी देहात एसके सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके की जांच की साथ ही परिवार के लोगों से जानकारी ली। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल स्थित मोर्चरी में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें...Haldwani: सेना भर्ती... एक चूक ने खतरे में डाली कुमाऊं की कानून व्यवस्था, आठ दिन तक दफ्तर-दफ्तर भटका पत्र
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घटना की जानकारी पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि दो माह पहले मृतक के छोटे भाई की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।।