{"_id":"697ac36db57d186dee081c9a","slug":"young-man-died-due-to-suffocation-from-the-smoke-of-a-burning-stove-in-the-room-harsil-uttarkashi-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi: बर्फबारी के बीच ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया युवक, धुएं से दम घुटने पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi: बर्फबारी के बीच ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया युवक, धुएं से दम घुटने पर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:02 AM IST
विज्ञापन
सार
हर्षिल थाना क्षेत्र के झाला में एक होटल में काम करने वाला युवक ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया, जहां धुएं की गैस से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।
अंगीठी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हर्षिल थाने के तहत झाला के एक होटल में काम कर रहे युवक की कमरे में जली अंगीठी के धुएं की गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार युवक वहां पर एक होटल में काम करता था और बीती मंगलवार देर रात को अंगीठी जलाकर सो गया था। हर्षिल थाने से मिली जानकारी के अनुसार महेश (25) निवासी हीना झाला के एक होटल में काम करता था। वह बीती मंगलवार देर रात को क्षेत्र में बर्फबारी के कारण अधिक ठंड होने के कारण अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम, औली में तीन फीट ताज़ी परत जमी, देखें तस्वीरें
सुबह जब होटल में रुके यात्रियों को वह नहीं दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना होटल स्वामी को दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पूरे कमरे में अंगीठी का धुंआ फैला हुआ था और वह मृत पड़ा हुआ था।उन्होंने इसकी सूचना हर्षिल थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की। उसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया गया। संवाद

कमेंट
कमेंट X