{"_id":"5f1c2a17f6b69446303d9269","slug":"3-thousand-families-affected-due-to-brokage-in-png-pipeline-in-gurugram","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम: 15 दिन में दूसरी बार क्षतिग्रस्त हुई पीएनजी लाइन, तीन हजार परिवार परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम: 15 दिन में दूसरी बार क्षतिग्रस्त हुई पीएनजी लाइन, तीन हजार परिवार परेशान
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sat, 25 Jul 2020 06:25 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
द्वारका एक्सप्रेसवे पर कार्य कर रही लार्सन एंड टुर्बो (एलएंडटी) कंपनी ने हरियाणा सिटी गैस की पाइप (पीएनजी) की लाइन को एक बार फिर क्षतिग्रस्त कर दी। 15 दिन में यह दूसरी बार हुआ है।
Trending Videos
इससे करीब 3 हजार परिवारों को पीएनजी की आपूर्ति बाधित रही। लाइन की मरम्मत कराकर शनिवार दोपहर बाद आपूर्ति सुचारु की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल चोपड़ा ने बताया कि लाइन की मरम्मत करा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल नए गुरुग्राम की सोसाइटियों में हरियाणा सिटी गैस द्वारा पीएनजी आपूर्ति की जा रही है। लाइन होने के कारण सोसाइटी निवासियों ने एलपीजी सिलेंडर नहीं लिए हैं।
द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी ने सेक्टर-89 के पास गैस लाइन का मुख्य जंक्शन क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे रिसाव तेजी से होने लगा। सूचना मिलते ही एचसीजी ने लाइन में गैस आपूर्ति बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू करवाया।
सेक्टर-89 निवासी सुमित ने बताया कि इस लाइन से दर्जन भर सोसाइटियों को पीएनजी आपूर्ति की जा रही है। गैस न मिलने से करीब तीन हजार परिवारों के घर चूल्हा नहीं जला।