{"_id":"5860a6364f1c1b8259eeb28a","slug":"8-public-library-inaugurated-by-manish-sisodia-in-karaval-nagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"करावल नगर में स्वराज फंड से आठ पब्लिक लाइब्रेरी शुरू, मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करावल नगर में स्वराज फंड से आठ पब्लिक लाइब्रेरी शुरू, मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन
ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 26 Dec 2016 10:41 AM IST
विज्ञापन
मनीष सिसोदिया ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री मनीष सिससोदिया ने करावल नगर में स्वराज फंड से आठ पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ करने वाले कार्यक्रम में केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर हमला किया। करावल नगर में मोहल्ला सभा के बजट से हर वार्ड में दो लाइब्रेरी बनाई गई है जिसमें खजूरी खास में सिसोदिया शुभारंभ करने पहुंचे थे।
Trending Videos
सिसोदिया ने कहा जनता से पूछकर लिए गए फैसले में अगर एलजी साहब या प्रधानमंत्री भी मना करेंगे तब भी काम करूंगा। चाहे सीबीआई को भेज दो या एसीबी के पास भेज दो।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने बेटे को नौकरी दूं, अपने किसी ठेकेदार को ठेका दिलवाने की बात करूं गर्दन काट देना। हम तो केंद्र सरकार से पैसा भी नहीं मांगते। जनता के पैसा, जनता से सेटिंग करके खर्च कर रहे हैं। इससे भी दिक्कत है।
सिसोदिया ने कहा, एक मॉडल ये है जिसमें टैक्स का पैसा खर्च किस योजना पर करें, ये पूछा जा रहा है। दूसरा मॉडल मोदी जी की नोटबंदी का है। उसमें आपकी कमाई का पैसा बैंक में जमा कराने और निकालने के लिए भी सवाल पूछे जा रहे हैं।