{"_id":"6941839ffb5c9d4f6a03f834","slug":"a-call-centre-used-to-defraud-families-on-the-pretext-of-providing-loans-five-people-including-a-father-three-sons-and-a-daughter-arrested-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-116481-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: लोन दिलाने के बहाने कॉल सेंटर से ठगता था परिवार, पिता, 3 बेटे व बेटी समेत पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: लोन दिलाने के बहाने कॉल सेंटर से ठगता था परिवार, पिता, 3 बेटे व बेटी समेत पांच गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
-उत्तरी जिला के साइबर थाना पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के संगम विहार में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का किया खुलासा
-आरोपी बिना झंझट तुरंत और आसान लोन दिलाने व इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
उत्तरी जिला पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। हैरानी की बात ये है कि इस फर्जी कॉल सेंटर को एक ही परिवार के सदस्य मिलकर चला रहे थे। इनमें पिता, तीन बेटे व एक बेटी शामिल है। आरोपी लोगों को कॉल कर बिना झंझट तुरंत और आसान लोन दिलाने, इंश्योरेंस व अन्य बहानों से ठगी करते थे।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश कुमार (62) के अलावा इसके तीन बेटे हिमांशु कुमार (35), मोहित कुमार (31), रोहित कुमार (32) और बेटी मधु (33) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
फाइल बढ़ाने और कई चार्ज के नाम पर मांगते थे पैसे
पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि 3 सितंबर को सदर बाजार निवासी शोएब ने ठगी की एक शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि गत 25 अगस्त को उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को लोन एजेंट बताया और फाइल प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर 2,750 रुपये और कागजात मांगे। कॉलर ने पीड़ित को बताया कि उनका लोन मंजूर हो गया है। खाते में जल्द ही पैसे आ जाएंगे। इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग बहानों से उनसे कुल 36,050 रुपये ऐंठ लिए। मामला दर्ज कर टीम ने जांच शुरू की। टीम ने कॉल डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस व बैंक अकाउंट्स की जानकारी जुटाई। जिसके बाद गत 11 दिसंबर को संगम विहार में छापेमारी कर कॉल सेंटर के निदेशक सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपने बेटों हिमांशु कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार और बेटी मधु रानी के माध्यम से फर्जी कॉल सेंटर खोला हुआ था। पुलिस ने उसके तीन बेटे और एक बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुरेश का बेटा हिमांशु पहले लोन और इंश्योरेंस से जुड़े काम करता था। हिमांशु ने ही नकली लोन और इंश्योरेंस सर्विस के नाम पर ठगी की योजना बनाई।
ये सामान हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, सिम कार्ड के साथ, 2 लैंडलाइन फोन, 10 लैपटॉप, 1 वाई-फाई राउटर, 4 चेक बुक, कर्मचारी आईडी कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
Trending Videos
-आरोपी बिना झंझट तुरंत और आसान लोन दिलाने व इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
उत्तरी जिला पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। हैरानी की बात ये है कि इस फर्जी कॉल सेंटर को एक ही परिवार के सदस्य मिलकर चला रहे थे। इनमें पिता, तीन बेटे व एक बेटी शामिल है। आरोपी लोगों को कॉल कर बिना झंझट तुरंत और आसान लोन दिलाने, इंश्योरेंस व अन्य बहानों से ठगी करते थे।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश कुमार (62) के अलावा इसके तीन बेटे हिमांशु कुमार (35), मोहित कुमार (31), रोहित कुमार (32) और बेटी मधु (33) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइल बढ़ाने और कई चार्ज के नाम पर मांगते थे पैसे
पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि 3 सितंबर को सदर बाजार निवासी शोएब ने ठगी की एक शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि गत 25 अगस्त को उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को लोन एजेंट बताया और फाइल प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर 2,750 रुपये और कागजात मांगे। कॉलर ने पीड़ित को बताया कि उनका लोन मंजूर हो गया है। खाते में जल्द ही पैसे आ जाएंगे। इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग बहानों से उनसे कुल 36,050 रुपये ऐंठ लिए। मामला दर्ज कर टीम ने जांच शुरू की। टीम ने कॉल डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस व बैंक अकाउंट्स की जानकारी जुटाई। जिसके बाद गत 11 दिसंबर को संगम विहार में छापेमारी कर कॉल सेंटर के निदेशक सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपने बेटों हिमांशु कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार और बेटी मधु रानी के माध्यम से फर्जी कॉल सेंटर खोला हुआ था। पुलिस ने उसके तीन बेटे और एक बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुरेश का बेटा हिमांशु पहले लोन और इंश्योरेंस से जुड़े काम करता था। हिमांशु ने ही नकली लोन और इंश्योरेंस सर्विस के नाम पर ठगी की योजना बनाई।
ये सामान हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, सिम कार्ड के साथ, 2 लैंडलाइन फोन, 10 लैपटॉप, 1 वाई-फाई राउटर, 4 चेक बुक, कर्मचारी आईडी कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।