{"_id":"247d96283e4387fc8ae045d076d0c8f5","slug":"after-pm-modi-appeal-also-people-not-giving-up-their-lpg-subsidy-hindi-news-pt","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएम की अपील भी बेअसर, लोग नहीं छोड़ रहे ये सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम की अपील भी बेअसर, लोग नहीं छोड़ रहे ये सुविधा
धर्मेंद्र कौशिक/अमर उजाला, फरीदाबाद
Updated Sat, 13 Feb 2016 05:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फरीदाबाद में प्रधानमंत्री की अपील के बाद भी लोग गैस सब्सिडी का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। मोदी बार-बार लोगों से सब्सिडी छोड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा है। अगर बात फरीदाबाद की करें तो यहां भी लोग इसमें खास रुचि नहीं ले रहे हैं।
Trending Videos
शहर में करीब 5.1 लाख गैस कनेक्शन हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ करीब 25 हजार लोगों ने ही सब्सिडी का त्याग किया है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अपील पर भी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग के मुताबिक सब्सिडी छोड़ने वालों में अधिकांश लोग साधन संपन्न हैं, लेकिन कई वीआईपी लोगों ने गैस सब्सिडी पर कुंडली जमाई हुई है। विभाग की मानें तो केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, शहरी विधायक विपुल गोयल ने सार्वजनिक कार्यक्रम ही सब्सिडी छोड़ने की घोषणा कर दी थी लेकिन अधिकांश वीआईपी अभी भी सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं।
अब विभाग सब्सिडी छोड़ने के लिए जल्द ही एक मुहिम चलाएगा। अधिकारियों के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की जाएगी। लोगों से कहा जाएगा कि अगर वो गैस सब्सिडी छोड़ते हैं तो इसका लाभ किसी गरीब को मिल सकेगा। लोगों को यह समझाया जाएगा कि आपकी मदद से किसी गरीब की मदद की जाएगी।
शहर में करीब 5 लाख 1 हजार गैस उपभोक्ता
-करीब 25 हजार लोगों छोड़ चुके हैं सब्सिडी
-सब्सिडी के मिलते हैं 153 रुपये