सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Air Strike : Kargil warrior said- he boosted the morale of the nation by giving a befitting reply to Pakistan

Air Strike : कारगिल योद्धा बोले- पाकिस्तान को करारा जवाब देकर देश का मनोबल बढ़ाया, लांसनायक सतबीर सिंह गदगद

विनोद डबास, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 08 May 2025 02:07 AM IST
सार

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद को जवाब देने के लिए साहसी और निर्णायक कदम है, जिसने न सिर्फ दुश्मनों को करारा संदेश दिया, बल्कि करारे जवाब से पूरे देश का मनोबल भी बढ़ाया है।

विज्ञापन
Air Strike : Kargil warrior said- he boosted the morale of the nation by giving a befitting reply to Pakistan
Operation Sindoor - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कारगिल युद्ध के योद्धा व सेना के लांसनायक (रिटायर्ड) सतबीर सिंह ने मंगलवार रात एयर स्ट्राइक करने पर भारत सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद को जवाब देने के लिए साहसी और निर्णायक कदम है, जिसने न सिर्फ दुश्मनों को करारा संदेश दिया, बल्कि करारे जवाब से पूरे देश का मनोबल भी बढ़ाया है।

Trending Videos


नरेला के मुखमेलपुर गांव निवासी सतबीर के मुताबिक, भारत ने यह दिखा दिया कि हम सिर्फ सहते नहीं, बल्कि माकूल जवाब देना भी जानते हैं। पाकिस्तान की सरजमीं पर बैठे आतंकियों को उसकी भाषा में जवाब देना जरूरी था और यह एयर स्ट्राइक बिल्कुल सही समय पर हुई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जो मुल्क आतंकवाद को पालता है, उसके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई समय की जरूरत थी। भारत सरकार और सेना ने जिस तरीके से यह ऑपरेशन अंजाम दिया, उससे पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।

जब उन्होंने टीवी पर यह खबर देखी कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, तो उनकी आंखें गर्व से नम हो गईं। इस तरह की कार्रवाई आतंकियों के हौसले पस्त करती हैं और बताती हैं कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। 

उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि अगर देश को जरूरत पड़ी तो वे फिर से हथियार उठाने को तैयार हैं। देश की रक्षा करना हर सैनिक का धर्म है। अगर दोबारा बुलाया जाएगा तो वह बिना एक पल गंवाए देश की सेवा में हाजिर हो जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed