{"_id":"68c994d4bb2702266b03f77e","slug":"appeal-to-send-a-group-to-pakistan-on-the-occasion-of-prakash-parv-of-guru-nanak-dev-ji-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-105168-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर जत्था पाकिस्तान भेजने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर जत्था पाकिस्तान भेजने की अपील
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने भारत सरकार से गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान भेजने की अनुमति देने की अपील की है। कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा कारणों से इस बार जत्थे को अनुमति देने से इन्कार किया है, लेकिन श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए कोई न कोई समाधान जरूर निकाला जाना चाहिए।
कमेटी पदाधिकारियों ने सुझाव दिया है कि जत्थे की अवधि और संख्या दोनों घटाई जा सकती है। जहां पहले जत्था 10 दिन के लिए जाता था, उसे अब पांच दिन का किया जा सकता है और सदस्यों की संख्या भी सीमित रखी जा सकती है, लेकिन जत्थे को रोकना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू हो सकते हैं, तो धार्मिक आधार पर जत्थे को रोकने का कोई औचित्य नहीं बनता है।
कालका और काहलों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और जल्द ही उनसे मुलाकात कर आग्रह करेंगे कि दो से छह नवंबर तक जत्थे को श्री ननकाना साहिब भेजने की अनुमति दी जाए। उन्होंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी तुरंत खोलने की अपील की, ताकि श्रद्धालु ऐतिहासिक गुरुद्वारा के दर्शन कर सकें। कमेटी ने कहा कि गुरु नानक नाम लेवा संगत की भावनाओं का सम्मान करना सरकार की जिम्मेदारी है और उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेगी।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने भारत सरकार से गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान भेजने की अनुमति देने की अपील की है। कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा कारणों से इस बार जत्थे को अनुमति देने से इन्कार किया है, लेकिन श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए कोई न कोई समाधान जरूर निकाला जाना चाहिए।
कमेटी पदाधिकारियों ने सुझाव दिया है कि जत्थे की अवधि और संख्या दोनों घटाई जा सकती है। जहां पहले जत्था 10 दिन के लिए जाता था, उसे अब पांच दिन का किया जा सकता है और सदस्यों की संख्या भी सीमित रखी जा सकती है, लेकिन जत्थे को रोकना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू हो सकते हैं, तो धार्मिक आधार पर जत्थे को रोकने का कोई औचित्य नहीं बनता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कालका और काहलों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और जल्द ही उनसे मुलाकात कर आग्रह करेंगे कि दो से छह नवंबर तक जत्थे को श्री ननकाना साहिब भेजने की अनुमति दी जाए। उन्होंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी तुरंत खोलने की अपील की, ताकि श्रद्धालु ऐतिहासिक गुरुद्वारा के दर्शन कर सकें। कमेटी ने कहा कि गुरु नानक नाम लेवा संगत की भावनाओं का सम्मान करना सरकार की जिम्मेदारी है और उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेगी।