{"_id":"68ca0c75f08d15e89501773c","slug":"dog-bite-in-a-parking-dispute-a-neighbor-got-five-people-bitten-by-a-rottweiler-dog-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dog Bite: पार्किंग विवाद में पड़ोसी ने पांच को रॉटवीलर कुत्ते से कटवाया, एक की हालत गंभीर; आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dog Bite: पार्किंग विवाद में पड़ोसी ने पांच को रॉटवीलर कुत्ते से कटवाया, एक की हालत गंभीर; आरोपी फरार
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 06:49 AM IST
विज्ञापन

Rottweiler dog attack
- फोटो : AI
विज्ञापन
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम स्थित सुभाष पार्क इलाके मेंं महज बाइक पार्क करने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपी के पालतू रॉटवीलर कुत्ते ने पांच लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। आरोपी अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया। हमले में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए हैं।पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बेहद हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Trending Videos
पुलिस के मुताबिक सुभाष पार्क के गली नंबर-12 निवासी अरविंद राठौर का ज्वेलरी बॉक्स बनाने का कारोबार है। रविवार रात घर के सामने पड़ोसी शालू स्वामी ने अपनी बाइक खड़ी की थी। वह दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर बात कर रहा था। अरविंद ने शालू से बाइक हटाने के लिए कहा तो वह भड़क गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बचाने आए परिजनों पर भी हमला करवाया
अरविंद के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। अरविंद ने इसका विरोध जताया। पिता से बदसलूकी पर बेटे केतन ने शालू स्वामी को कॉल किया। शालू ने केतन को बुलाकर तीन-चार दोस्तों के साथ केतन पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आवाज सुनकर उसके परिजन बचाने पहुंचे। आरोपियों ने केतन के पिता अरविंद राठौर, भाई आशीष चाचा पंकज, चचेरे भाई हर्ष और पत्नी निशा पर हमला कर दिया।
शालू अपने पालतू रॉटवीलर कुत्ते को परिवार पर छोड़ दिया। कुत्ते ने अरविंद, केतन, आशीष, पंकज और हर्ष को काट लिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से अरविंद को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि पीड़ितों की एमएलसी के आधार पर आगे धाराएं जोड़ दी जाएंगी।