{"_id":"68ca0db878e19e7dbb0e9ea8","slug":"pollution-greater-noida-becomes-the-most-polluted-city-in-the-country-aqi-was-212-yesterday-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pollution: देश का सबसे प्रदूषित शहर बना ग्रेटर नोएडा, कल 212 था AQI; लगातार तीसरे दिन खराब श्रेणी में रही हवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pollution: देश का सबसे प्रदूषित शहर बना ग्रेटर नोएडा, कल 212 था AQI; लगातार तीसरे दिन खराब श्रेणी में रही हवा
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 06:54 AM IST
विज्ञापन

वायु प्रदूषण
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा मंगलवार को देश का सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। ग्रेनो की हवा खराब श्रेणी में दर्ज हुई। पिछले दो दिनों से ग्रेटर नोएडा देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर था। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 212 और नोएडा का 148 रहा। पिछले तीन से ग्रेटर नोएडा की खराब हवा में शहर वासियों को सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Trending Videos
मंगलवार शाम चार बजे जारी हुई केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेनोे के अलावा देश के अन्य सभी शहरों का एक्यूआई ग्रीन जोन से येलो जोन में दर्ज किया गया। ऐसे में हवा की गुणवत्ता मध्यम और संतोषजनक स्थिति में रही। देश में एकमात्र ग्रेटर नोएडा ऐसा शहर था जहां का एक्यूआई ऑरेंज जोन में दर्ज हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले तीन दिन से ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई ऑरेंज जोन में बना हुआ है और वहीं नोएडा का एक्यूआई येलो जोन में दर्ज किया जा रहा है। एक ओर प्रदूषण में इजाफा होने लगा है और वहीं दूसरी ओर गर्मी में भी बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को सुबह से ही उमस भरा दिन रहा। दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई और शाम तक धूप का प्रकोप जारी रहा। ऐसी स्थिति में धूप की तेजी लोगों को परेशान कर रही थी और गर्मी में पसीने से लथपथ होना पड़ रहा था। ब्यूरो
आद्रता 95 प्रतिशत रही
मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही आद्रता 95 प्रतिशत रही। पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक बारिश का नो वॉर्निंग जोन है। ऐसे में तेज बारिश की संभावना नहीं बन रही है। उमस बढ़ने पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।