सब्सक्राइब करें

स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी ने पति को दी विदाई: मुखाग्नि से पहले पिता से लिपटकर खूब रोया बेटा, कहा- डैडा उठ जाओ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Tue, 16 Sep 2025 11:01 PM IST
सार

हादसे में नवजोत की पत्नी संदीप कौर भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं। उनके हाथ-पैर टूट गए हैं। सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया है। उनका द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

विज्ञापन
bmw accident Wife on stretcher husband dead body beside Son cried hugging his father before cremating
पत्नी ने पति को दी अंतिम विदाई - फोटो : अमर उजाला

नवनूर ने सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने जन्मदिन के दिन वह पिता को मुखाग्नि देगा। रोते हुए वह बार-बार यही कह रहा था कि डैडा एक बार उठ जाओ। उसके आंसू देखकर उप सचिव नवजोत सिंह के अंतिम संस्कार में आए लोगों की भी आंखें नम हो गईं। नवनूर का मंगलवार को जन्मदिन था। इसे लेकर चार दिन पहले पूरा परिवार जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था लेकिन रविवार रात एक महिला ने बीएमडब्लू कार से नवजोत सिंह के साथ उनके बेटे के सपनों को भी रौंद दिया।

loader
Trending Videos
bmw accident Wife on stretcher husband dead body beside Son cried hugging his father before cremating
वित्त मंत्रालय में तैनात उप सचिव नवजोत सिंह का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

मंगलवार सुबह डीडीयू अस्पताल में नवजोत के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में परिजन और मित्र मौजूद रहे। यहां नवजोत के मित्रों ने बताया कि वह यारों का यार था। एक मित्र ने बताया कि इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह अगर हमारे घर गया और उसने देखा कि घर की ट्यूबलाइट खराब है तो अगले दिन कोरियर से ट्यूबलाइट भेज देता था। बाद में पता चलता था कि यह नवजोत ने भेजा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
bmw accident Wife on stretcher husband dead body beside Son cried hugging his father before cremating
मृतक नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

उनके मित्र ऋषभ ने बताया कि नवजोत की खासियत थी कि वह हर किसी के जन्मदिन पर सरप्राइज गिफ्ट देता था। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह नवनूर ने फोन कर बताया कि अंकल डैडा का गिफ्ट आया है। डैडा ने सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर मेरे लिए दो पार्सल बुक किए थे। सुबह-सुबह ही इसकी डिलिवरी हुई है। अब इसका क्या करें, यह कहते वह फोन पर ही रोने लगा। बाद में पता चला कि पिता को नवनूर के कुकिंग के शौक के बारे में पता चला था। इसे देखते हुए उन्होंने बेटे के लिए एयर फ्रायर बुक किया था। इसके अलावा एक शर्ट भी थी। यह सुनकर कोई भी अपने आप को संभाल नहीं पाया और उनकी आंखों से आंसू निकल गए।

bmw accident Wife on stretcher husband dead body beside Son cried hugging his father before cremating
पत्नी ने किए पति के अंतिम दर्शन - फोटो : अमर उजाला

अस्पताल में पत्नी ने किया पति का अंतिम दर्शन
हादसे में नवजोत की पत्नी संदीप कौर भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं। उनके हाथ-पैर टूट गए हैं। सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया है। उनका द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे में परिवार वालों ने नवजोत के शव को वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाने का फैसला किया। मंगलवार को डीडीयू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद नवजोत के शव को एंबुलेंस के जरिये वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी पत्नी ने नवजोत का अंतिम दर्शन किया। अस्पताल में एक तरफ बेड पर लेटी नवजोत की पत्नी थी और दूसरे स्ट्रेचर पर नवजोत का शव। पति के अंतिम दर्शन के दौरान संदीप ने नवजोत के बेजान चेहरे को छूआ और उनके आंसुओं से नवजोत का चेहरा भीग गया। इस दौरान वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई। यहां से शव प्रताप नगर स्थित आवास फिर अंतिम संस्कार के लिए बेरीवाला बाग स्थित श्मशान भूमि ले जाया गया।

विज्ञापन
bmw accident Wife on stretcher husband dead body beside Son cried hugging his father before cremating
वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत की अंतिम यात्रा - फोटो : अमर उजाला

कई देशों के दूतावास के प्रतिनिधि श्मशान भूमि में रहे मौजूद
श्मसान भूमि में नवजोत के परिवार, मित्र के अलावा अंतिम संस्कार में कई देशों के दूतावास के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इनमें जापान, दक्षिण काेरिया, चीन शामिल है। तीनों ही देशों में नवजोत भारत की ओर से बाइलेटरल हेड का दायित्व निभा चुके थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed