{"_id":"3c3ac844fa2319257aaeb8ced756011d","slug":"atali-court-ruling-in-a-dispute-over-religious-site-rests-eye-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"अटाली : धार्मिक स्थल पर विवाद में कोर्ट के फैसले पर टिकी नजरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अटाली : धार्मिक स्थल पर विवाद में कोर्ट के फैसले पर टिकी नजरें
ब्यूरो / अमर उजाला, फरीदाबाद
Updated Tue, 04 Aug 2015 12:52 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अटाली गांव में विवादित धार्मिक स्थल पर गांव के बहुसंख्यक समुदाय की ओर से दायर की गई याचिका पर सोमवार को जिला अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए। मामले पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी।
दरअसल, पिछले 17 सालों से गांव में धार्मिक स्थल निर्माण का विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष इसे पंचायत की जमीन बता रहा है तो दूसरा पक्ष इसे वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर धार्मिक स्थल पर निर्माण करना चाहता है।
सभी की नजरें कोर्ट के फैसले पर नजर टिकी हुई है। पिछली तारीख में अभी तक ग्राम पंचायत, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, जिला योजनाकार विभाग और वक्फ बोर्ड से जबाव तलब हो चुके है।
अब मामले की मंगलवार को सुनवाई होगी।

Trending Videos
दरअसल, पिछले 17 सालों से गांव में धार्मिक स्थल निर्माण का विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष इसे पंचायत की जमीन बता रहा है तो दूसरा पक्ष इसे वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर धार्मिक स्थल पर निर्माण करना चाहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी की नजरें कोर्ट के फैसले पर नजर टिकी हुई है। पिछली तारीख में अभी तक ग्राम पंचायत, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, जिला योजनाकार विभाग और वक्फ बोर्ड से जबाव तलब हो चुके है।
अब मामले की मंगलवार को सुनवाई होगी।