टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग: पुलिस ने समर्थन देने जा रहे लोगों को रोका, बुधवार रात हंगामें के बाद बिगड़ा माहौल
पहलवानों के साथ रात के समय हुई धक्का-मुक्की के बाद से ही माहौल गरमाया है।
विस्तार
जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की सूचना को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर बृहस्पतिवार को दिनभर सील रहे। बेरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। इस कारण बॉर्डरों पर लगे जाम के कारण लोगों को परेशान भी होना पड़ा। नई दिल्ली जिले के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, खुफिया विभाग से इनपुट मिले थे कि पहलवानों के समर्थन में भारी संख्या में लोग जंतर-मंतर आ सकते हैं। किसान व जवानों समेत कई संगठनों ने दिल्ली पहुंचने का दावा किया था।
ऐसे में पुलिस आयुक्त कार्यालय से सभी जिला पुलिस उपायुक्तों को गश्त बढ़ाने के बाद अलर्ट रहने का आदेश दिया गया। साथ ही, बॉर्डर इलाके में भी विशेष गश्त बढ़ाने व पिकेट लगाकर चेकिंग करने को कहा गया। अन्य राज्यों से दिल्ली आने वालों पर विशेष नजर रखते हुए ट्रैक्टर-ट्राली में आने वाले लोगों को बार्डर पर ही रोकने के लिए आदेश दिए गए थे। ऐसे में बॉर्डरों पर सुबह भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे। वाहनों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा था। किसी भी बॉर्डर पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। हालांकि, चेकिंग के कारण बॉर्डर पर जाम जैसे हालात रहे। दिल्ली में जीटी करनाल रोड पर बायपास पर गीता फोगाट को भी पुलिस ने धरना स्थल जाने से रोक दिया।
दिल्ली पुलिस ने किया ट्वीट
दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि पुलिस विधि सम्मत प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करती है। कानून सम्मत तरीके से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसी भी प्रदर्शनकारी को मिलने से किसी को भी रोका नहीं गया है।