Bharat Taxi App: ‘भारत टैक्सी’ ऐप लॉन्च, जीरो कमीशन... Ola-Uber से ज्यादा कमाई; जानें क्यों है खास
दिल्ली में अमूल, इफ्को, नाबार्ड जैसे आठ बड़े सहकारी संगठनों के समर्थन से ‘भारत टैक्सी’ एप शुरू हो गया है। 51 हजार से ज्यादा ड्राइवर जुड़े है। जीरो कमीशन मॉडल के साथ चालकों को पूरी कमाई और लाभ का हिस्सा मिलेगा।
विस्तार
प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि दृष्टिकोण से प्रेरित चालकों व यात्रियों को बेहतर विकल्प देने के लिए आठ प्रमुख सहकारी संगठनों के समर्थन से बने राइड-हेलिंग एप भारत टैक्सी ने मंगलवार को दिल्ली में पायलट ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यह नई सेवा ओला, उबर और रैपिडो जैसी स्थापित कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में है। पायलट प्रोजेक्ट में कार, ऑटो और बाइक सेवाओं को शामिल किया गया है। अब तक 51,000 से अधिक चालक इस एप पर पंजीकरण करा चुके हैं।
गुजरात में भी ड्राइवरों का पंजीकरण जारी है। भारत टैक्सी एप का संचालन सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लि. कर रहा है। इसके प्रमोटरों में अमूल, इफको, नाबार्ड और एनडीडीबी जैसे देश के शीर्ष सहकारी संगठन शामिल हैं। इसका लक्ष्य देश के कमर्शियल वाहन चालकों को निजी कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करना है।
चालकों को नहीं देना होगा कमीशन
भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत इसका जीरो कमीशन मॉडल है। चेयरमैन जयेन मेहता ने बताया, चालकों को हर राइड की पूरी कमाई मिलेगी। सहकारी समिति का जो भी लाभ होगा, वह सीधे चालकों के बीच वितरित होगा।
एप की अन्य खूबियों में पारदर्शी किराया, वाहन ट्रैकिंग, बहुभाषी सपोर्ट व 24/7 ग्राहक सेवा हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए इसे मेट्रो जैसी ट्रांजिट सेवाओं के साथ भी जोड़ा गया है। दिल्ली पुलिस के साथ टाई-अप होने से सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी।