सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Businessmen and administration face to face in Azadpur mandi

आजादपुर मंडी में व्यापारी और प्रशासन आमने-सामने, काम बंद करने को लेकर तकरार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 25 Apr 2020 05:06 AM IST
विज्ञापन
Businessmen and administration face to face in Azadpur mandi
आजादपुर सब्जी मंडी में पहुंची डॉक्टर्स की टीम... - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

आजादपुर मंडी में कोरोना से एक कारोबारी की मौत और दो लोग पाजिटिव मिलने से व्यापारियों और यहां काम करने वाले लोगों में खौफ है। 22 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे में व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंडी बंद करने की मांग कर रहा है। हालांकि प्रशासन ने दो टूक कहा है कि मंडी बंद नहीं होगी। वहीं, व्यापारियों का एक वर्ग भी मंडी बंद करने के पक्ष में नहीं है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रख कई एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके बावजूद भीड़ के सामने सभी नियम छोटे पड़ रहे है। लेकिन सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। 

Trending Videos


रविवार तक ही बाजार खोलने का निर्णय
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों के एक बड़े वर्ग ने सोमवार से सब्जी मंडी बंद रखने का एलान किया है।  एग्रीकल्चर प्रोडयूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) के सदस्य अनिल मल्होत्रा ने बताया कि कारोबारी की हुई मौत के बाद मंडी में डर का माहौल है। सभी व्यापारी दहशत में हैं। ऐसे में आढ़तियों ने एक सुर में 27 अप्रैल से मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने एपीएमसी प्रशासन पर इस कोरोना को लेकर उदासीनता बरतने का भी आरोप मढ़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लाइसेंस निरस्त करने की मिल रही है चेतावनी
आजादपुर मंडी सूत्रों का कहना है कि मौखिक रूप से मंडी बंद करने पर आढ़तियों को कई तरह की चेतावनी दी जा रही है। लिखित रूप में तो कोई आदेश नहीं है, लेकिन प्रशासन की तरफ से यह कहा जा रहा है कि अगर मंडी बंद हुई तो लाइसेंस निरस्त कर दी जाएगी। फल, सब्जियों की जो भी आवक है उन्हें स्वीकार करना जरूरी है। सब्जियों से लदे ट्रक को वापस नहीं भेजा जाए।

डॉक्टरों की टीम मंडी में जांच के लिए पहुंची 
मंडी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान रख डॉक्टरों की टीम शुक्रवार को मंडी पहुंची। टीम ने मंडी में मौजूद आढ़ती, पल्लेदार और मजदूरों के शरीर का तापमान मापा। साथ ही उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर भी लिया गया। जांच के दौरान सर्दी, बुखार समेत अन्य जानकारी भी डॉक्टरों की टीम ने ली। 19 सदस्यीय टीम में 12 डाक्टर भी थे। टीम ने 400 से अधिक मजदूरों और व्यापारियों की सेहत जांच की।  

आवक में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी : आदिल अहमद
एपीएमसी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने कहा कि मंडी में फल और सब्जियों की आवक में कोई कमी नही है। मंडी खुलने से आवक में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फल और सब्जियों के रेट भी सामान्य है। रेट में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नही है। मंडी खुली रहेगी। कोरोना से बचने के लिए मंडी में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंडी को नियमित रूप से सैनिटाइज करवाया जा रहा है। 

संदेश जारी कर घर में रहने की अपील की
कोरोना संक्रमण के शिकार व्यापारी ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है। मैक्स अस्पताल में भर्ती उस युवक ने अपील की है कि घर में ही रहे सुरक्षित रहे। आपकी बहुत चिंता है। और हमारे देश व समाज को आपकी जरूरत है। 

एकतरफा फैसला लिया जा रहा है : अनिल मल्होत्रा
एपीएमसी के सदस्य अनिल मल्होत्रा व अमित गुप्ता ने कहा है कि मंडी प्रशासन एकतरफा फैसला ले रहा है। 24 घंटे मंडी खोलना प्रायोगिक रूप से अनुचित है। इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग में परेशानी है। आवक वाले ट्रक को कम समय में खाली करने का निर्देश है नहीं तो पांच हजार का जुर्माना। मंडी में प्रवेश के लिए ई-पास सुविधा कामयाब साबित नहीं हो रही है। अपराधी समझ कर मामला दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। यह निर्देश दिया जा रहा है कि कम से कम 100 लोगों का चालान किया जाए।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed