{"_id":"5e20d9318ebc3e4b6475de9a","slug":"caa-protesters-in-delhi-accused-of-twisting-swastika-in-shaheen-bagh","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएए: शाहीन बाग में ‘स्वास्तिक’ को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप, प्रदर्शनकारियों ने संबित को दिया जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएए: शाहीन बाग में ‘स्वास्तिक’ को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप, प्रदर्शनकारियों ने संबित को दिया जवाब
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 17 Jan 2020 03:14 AM IST
विज्ञापन
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए हमारा भाईचारा तोड़ने को प्रदर्शन को सांप्रदायिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं, हम इन लोगों की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। बृहस्पतिवार को शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में यह बात दोहराई।
Trending Videos
दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया था कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान लगे पोस्टर में हिंदुओं के पवित्र चिह्न ‘स्वास्तिक’ को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने इसे नकारते हुए कहा कि पोस्टर पर लगा चिह्न नाजी पार्टी का है। शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में जो भी पोस्टर लगे हैं, उनमें सभी धर्मों के चिह्न को एक साथ लगाकर भाईचारा दिखाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले दिन से प्रदर्शन में शामिल जिशान खान ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर प्रदर्शन को सांप्रदायिक बनाने में लगे हैं। चूंकि प्रदर्शन शाहीन बाग में चल रहा है, इसलिए इसे मुस्लिम प्रोटेस्ट कहा जा रहा है। हम लोगों ने अपने गैर-मुस्लिम भाइयों से भी अपील की है कि वह अपने-अपने इलाकों में भी छोटे-छोटे प्रदर्शन जारी रखें। जिशान ने कहा कि शाहीन बाग को पूरे देश और सभी धर्मों का समर्थन मिल रहा है। रोज यहां दूरदराज से लोग आकर उनका साथ दे रहे हैं।
मीडिया से खफा दिखे
बृहस्पतिवार को प्रदर्शनकारी मीडिया से खफा दिखे। दरअसल कुछ टीवी चैनलों पर एक वीडियो दिखाकर खबर चली कि प्रदर्शन में 500-500 रुपये और बिरयानी के लिए लोग धरना-प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इसको लेकर ट्वीट भी कर दिया। मोहम्मद अहमद ने कहा कि जिसे भी इस पर संदेह हो, वह आकर इसकी पड़ताल कर ले। हर प्रदर्शनकारी अपनी मर्जी से धरना-प्रदर्शन में शामिल हो रहा है।