{"_id":"6822c900251e417836080514","slug":"cm-rekha-and-virendra-sachdeva-performed-puja-at-north-guruvayurappan-temple-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: सीएम रेखा और वीरेंद्र सचदेवा ने उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर में पूजा-अर्चना की, जानें जनता से क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: सीएम रेखा और वीरेंद्र सचदेवा ने उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर में पूजा-अर्चना की, जानें जनता से क्या कहा
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 13 May 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।

गुरुवायुरप्पन मंदिर में सीएम रेखा
- फोटो : एएनआई

विस्तार
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर में पूजा-अर्चना की। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भारत का एक छोटा सा हिस्सा है।
विज्ञापन
Trending Videos
आगे कहा कि यहां देश के हर राज्य के लोग रहते हैं और दिल्ली में सभी के लिए बहुत प्यार और स्नेह है। मैं आज यहां दक्षिण भारत से आए परिवारों को बधाई देने आई हूं। आज उनके मंदिर की वर्षगांठ है और मुख्यमंत्री होने के नाते मैं उन्हें यह भरोसा दिलाने आई हूं कि दिल्ली उनकी है और दिल्ली सरकार हर सुख-दुख में उनके साथ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Delhi Chief Minister Rekha Gupta said, "The national capital, Delhi, is a miniature of India. People from every state of the country live here, and Delhi has a lot of love and affection for everyone... I have come here today to congratulate the families from South India.… pic.twitter.com/TJGTrQJ5gA
— ANI (@ANI) May 13, 2025