सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Minor rapes by 6 people in delhi

हैवानियतः छह दरिंदों ने नाबालिग से किया गैंगरेप

Updated Thu, 08 May 2014 07:56 AM IST
विज्ञापन
Minor rapes by 6 people in delhi
विज्ञापन

हमारे यहां दरिंदों की दरिंदगी के किस्से जैसे आम हो गए हैं। लेकिन इन छह दरिंदों ने तो दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। इनका शिकार बनी है एक नाबालिग लड़की, जो छह दिनों तक इनकी हैवानियत सहती रही।

Trending Videos


इन हैवानों को एक बार भी उस मासूम की कम उम्र पर दया नहीं आई। वे बारी-बारी से लगातार छह दिनों तक मासूम का बदन नोंचते रहे।

हम इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि उस मासूम पर तब क्या बीतती रही होगी, जब चलती कार में छह-छह लोग उसका बदन नोंच रहे थे।

कार में बंधक बनाकर करते रहे दरिंदगी

Minor rapes by 6 people in delhi

30 अप्रैल को रात के समय एक नाबालिग लड़की कॉपी खरीदने के लिए घर से निकली थी।

इसी बीच सफेद रंग की कार सवार नकाबपोश लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे जबरन कार में अगवा कर लिया। जब होश आया तो उसे दिल्ली की सड़कों पर कार में घुमाया जा रहा था।

कार सवार लोगों ने उससे बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपी उसे छह दिनों तक उसे कार में बंधक बनाए रख वारदात को अंजाम देते रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे दरिंदों के चंगुल छूटी नाबालिग?

Minor rapes by 6 people in delhi

आरोपियों ने लड़की को एक कार में बंधक बना रखा था उससे हैवानियत कर रहे थे। इस दौरान वह बार-बार लड़की को नशीली दवा सुंघा दे रहे थे।

जब उसे होश आता तो वह या तो सड़कों पर घूम रही होती थी,  या फिर किसी हैवान के चंगुल में फंसी रहती थी। ऐसी में उसकी हालत अधमरी जैसी हो गई थी।

छह दिन बीत जाने के बाद हैवानों को लगा कि अब लड़की में इतनी जान नहीं बची कि वह खुद से भाग पाए, इसलिए उन्होंने लड़की को नशीली दवा सुंघाना बंद कर दिया। इसी का फायदा उठाकर मंगलवार रात लड़की उनके चंगुल से निकल गई।

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके का है मामला

Minor rapes by 6 people in delhi

दिल्ली गोकलपुरी इलाके में 15 साल की किशोरी को कार से अगवा कर ले जाने और उससे गैंगरेप का मामला तब सामने आया जब वह छह दिनों बाद‌ किसी तरह से हैवानों के चंगुल से मुक्त हुई।

पीड़िता शबनम (15) (बदला हुआ नाम) सातवीं कक्षा की छात्रा है। मंगलवार को वह शहदरा इलाके से बदमाशों की कैद से भाग निकली और परिजनों को सूचना दी।

परिजनों ने पुलिस में अपने मकान मालिक नसीम (40) उसके दोस्त इरशाद (38) और नसीम के नाबालिग बेटे समेत छह लोगों के खिलाफ इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed